हिन्दुस्तान जिंक ने किया खनित धातु का रिकॉर्ड उत्पादन
वेदान्ता रिसोर्सेज पी.एल.सी. की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2013 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
वेदान्ता रिसोर्सेज पी.एल.सी. की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2013 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता तथा चांदी उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि की है। कंपनी की उत्पादन में वृद्धि के साथ ही 80 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी घोषणा कर दी गई है।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने कहा कि, वर्तमान समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था के दौर में मार्केट एन्वायरमेंट चुनौतीपूर्ण, जोखिक एवं अनिश्चितताओं से पूरिपूर्ण है। आज हमारा सम्पूर्ण ध्यान कंपनी की परियोजनाओं की स्थिरता पर है तथा कंपनी की खनन उत्पादन क्षमता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी को बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
दूसरी तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 221,646 एम.टी. हुआ जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 16% अधिक है, गतवर्ष कंपनी ने 190,491 एम.टी. खनित धातु उत्पादन किया था।
छःमाही में खनित धातु का उत्पादन 459,471 एम.टी. हुआ है जो इसी अवधि में गतवर्ष 377,133 था।
कंपनी के खनित धातु उत्पादन में वृद्धि रामपुरा आगुचा खान का विस्तार एवं जावर खदान में खनन उत्पादन प्रारंभ होने के परिणामस्वरूप हुआ है।
जस्ता धातु के क्षेत्र में, दूसरी तिमाही में कंपनी ने 194,814 एम.टी. तथा छःमाही में 367,814 एम.टी. रिफाईन्ड धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमषः 28% एवं 19% अधिक है। सीसा धातु के धातु के क्षेत्र में, दूसरी तिमाही में कम्पनी ने 28,978 एम.टी. तथा छःमाही में 56,445 एम.टी. रिफाइन्ड धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में क्रमाषः 29% एवं 13% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
तिमाही के दौरान उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि कंपनी के स्मेल्टर्स ऑपरेशन्स की प्रचालन क्षमता में वृद्धि के फलस्वरूप हुई।
दूसरी तिमाही में कंपनी ने 81 एम.टी तथा छःमाही में 160 एम.टी. चांदी धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमषः 14% तथा 12% अधिक है। चांदी उत्पादन में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण ‘खनित अयस्क’ में चांदी की प्रतिप्राप्ति अच्छी होना है।
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमशः 3,521 करोड़ रु. का राजस्व तथा 1,640 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमशः 25% तथा 7% अधिक दर्शाता है।
कम्पनी के निदेशक मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 80 अंतरिम प्रतिशत लाभांश घोषित किया है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.60 रु. है। लाभांष भुगतान की तिथि 29 अक्टूबर, 2013 निर्धारित की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal