हिन्दुस्तान जिंक ने किया उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण छात्राओं का चयन


हिन्दुस्तान जिंक ने किया उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण छात्राओं का चयन

हिदुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण बालिकाओं को उच्च शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में वेदान्ता स्नातकोत्तर महा विद्यालय रिंगस सीकर में 54 छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चयन किया गया है ।

 
हिन्दुस्तान जिंक ने किया उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण छात्राओं का चयन

हिदुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण बालिकाओं को उच्च शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में वेदान्ता स्नातकोत्तर महा विद्यालय रिंगस सीकर में 54 छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चयन किया गया है ।

हिन्दुस्तान जिंक अपने स्मेलिटग एवं मांइनिंग इकाईयो के आस-पास के लगभग 18 गावों से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कला, वाणिज्य और विज्ञान की स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए चुनी गई ये बालिकाऐं वेदान्ता महाविद्यालय रींगस में आवासीय उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगी । इन बालिकाओं में चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर चित्तोड़गढ से 9, रामपुरा आगूंचा खान से 23, राजपुरा दरीबा काॅम्पलेक्स से 5, जावर मांइस से 13, कायड मांइस अजमेर से 5, और जिंक स्मेल्टर देबारी से 1 बालिका का चयन किया गया है। इन्होंने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी हिन्दुस्तान जिंक की इकाईयों के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र की 62 बालिकाओं को प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के लिए अध्ययन हेतु चयन किया गया था। ग्रामीण संसाधन केन्द्र द्वारा चयनित गरीबी रेखा से नीचे परिवार की ये छात्राएं तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करेंगी।

हिन्दुस्तान जिंक का प्रयास है कि इकाईयों के आस-पास के गांवों की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। अब तक हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों से अब 116 छात्राएं रिंगस गर्ल्स काॅलेज में अध्ययन कर रही है।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड कॅार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि छात्राओं के लिए हाॅस्टल, शुल्क, यूनिफार्म एवं पुस्तकों की व्यवस्था हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।। सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत राजस्थान सरकार के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं समाज उत्थान के लिए हिन्दुस्तान जिंक अनेकों महत्ती परियोजनाओं का निर्वहन कर रहे है जिससे इकाई के आस-पास के गांवों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal