हिन्दुस्तान जिंक ने किया उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण छात्राओं का चयन


हिन्दुस्तान जिंक ने किया उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण छात्राओं का चयन

वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा-चॉंदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा खान ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आस-पास के गांवों की 8 छात्राओं का उच्च शिक्षा के लिए वेदान्ता पी.जी. गर्ल्स कॉलेज रींगस में अध्ययन के लिए चयन कि

 

वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा-चॉंदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा खान ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आस-पास के गांवों की 8 छात्राओं का उच्च शिक्षा के लिए वेदान्ता पी.जी. गर्ल्स कॉलेज रींगस में अध्ययन के लिए चयन किया गया है। ये 8 छात्राएं आगुचा, कोठिया एवं हुरड़ा ग्राम पंचायत की निवासी है तथा इन्होंने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

आगुचा खान के स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र द्वारा चयनित गरीबी रेखा से नीचे परिवार की ये छात्राएं तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करेंगी। इससे पहले आगुचा माइन्स से 6 छात्राएं वेदान्ता पीजी कॉलेज में अध्ययन कर रही है वे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस इकाई से 7 आदिवासी बालिकाओं को रिंगस स्थित वेदान्ता पीजी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान जिंक का प्रयास है कि इकाईयों के आस-पास के गांवों की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। अब तक हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों से लगभग 50 छात्राएं रींगस गर्ल्स कॉलेज में अध्ययन कर रही है।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड कॅार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि छात्राओं के लिए हॉस्टल, शुल्क, यूनिफार्म एवं पुस्तकों की व्यवस्था हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत राजस्थान सरकार के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं समाज उत्थान के लिए हिन्दुस्तान जिंक अनेकों महत्ती परियोजनाओं का निर्वहन कर रहे हैं जिससे इकाई के आस-पास के गांवों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

वेदान्ता समूह के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल के दादाजी, स्व. लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने 1995 में सीकर जिले के रींगस क्षेत्र में महिलाओं में शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए इस महिला महाविद्यालय की स्थापना की थी। वर्तमान में यह वेदान्ता पी.जी. गर्ल्स कॉलेज के रूप में संचालित है। इस महिला महाविद्यालय में वाणिज्य, कला एवं विज्ञान तथा कम्प्यूटर विज्ञान संकायों में लगभग 65 गांवों के 2600 छात्राएं अध्ययनरत् हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags