हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गिर्वा एवं सराड़ा ब्लाॅक में ख़ुशी बांटियें कार्यक्रम का आगाज़


हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गिर्वा एवं सराड़ा ब्लाॅक में ख़ुशी बांटियें कार्यक्रम का आगाज़

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सेवा मंदिर के सहयोग से शनिवार को जावर माइंस के सामुदायिक भवन में खुशी बांटियें कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् गिर्वा और सराड़ा के 418 आगंनवाडी केन्द्रों के 9016 बच्चों को यूनिफार्म का वितरण आगामी तीन माह में किया जाएगा। कार्यक्रम का आगाज गिर्वा प्रधान तखत् सिंह शक्तावत, सराडा प्रधान मोहन लाला खराड़ी, महिला एवं बाल विकास सीडीपीओ शकुंतला मेघवाल, लोकेशन एचआर हेड जावर माइंस निखिल दिवान, मजदूर संघ के महामंत्री लालूराम मीणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

 
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गिर्वा एवं सराड़ा ब्लाॅक में ख़ुशी बांटियें कार्यक्रम का आगाज़

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सेवा मंदिर के सहयोग से शनिवार को जावर माइंस के सामुदायिक भवन में खुशी बांटियें कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् गिर्वा और सराड़ा के 418 आगंनवाडी केन्द्रों के 9016 बच्चों को यूनिफार्म का वितरण आगामी तीन माह में किया जाएगा। कार्यक्रम का आगाज गिर्वा प्रधान तखत् सिंह शक्तावत, सराडा प्रधान मोहन लाला खराड़ी, महिला एवं बाल विकास सीडीपीओ शकुंतला मेघवाल, लोकेशन एचआर हेड जावर माइंस निखिल दिवान, मजदूर संघ के महामंत्री लालूराम मीणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में सराडा प्रधान मोहन लाल खराड़ी ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का आव्हान किया कि वे ख़ुशी से नन्हें मुन्हें बच्चों के भविष्य को पोषित करने और उनके जीवन को उज्ज्वल बनावें। गिर्वा प्रधान तखत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि हिन्दुस्तान जिंक गांव के बच्चों को शालापूर्व शिक्षा से जोडने के लिए सरकार की आंगनवाडियों को स्मार्ट आंगनवाडी में परिवर्तित कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक ख़ुशी और सखी कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में आंगनवाडी केन्द्रो से आये बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिन्दुस्तान जिंक के ख़ुशी बांटिये कार्यक्रम में स्वेच्छा से आंगनवाडी बच्चों के यूनिफार्म हेतु आर्थिक सहयोग देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हेड सीएअसआर जावर, अरूणा चीता ने ख़ुशी बांटिये कार्यक्रम की जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ख़ुशी बांटिये कार्यक्रम में खुशी परियोजना के अन्तर्गत संचालित 3089 आंगनवाड़ी ख़ुशी केन्द्रों के 64 हजार बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही है।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गिर्वा एवं सराड़ा ब्लाॅक में ख़ुशी बांटियें कार्यक्रम का आगाज़

हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि खुशी अभियान से ग्रामीण बच्चों, खासकर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन आएगा। खुशी अभियान का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाऐं उपलब्ध हो। कार्यक्रम में जावर माइंस मजदूर संघ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रतो दास, नगाराम मीणा, गोपाल, नेवातलाई के पूर्व सरपंच वेलचंद मीणा, खरवर और नाल अलंकार सरपंच मुकेश कुमार मीणा, चतुर मीणा, सेवा मंदिर कार्यक्रम प्रबंधक मेघा जैन, अल्का शर्मा, लालूराम डांगी, सीएसआर से नैरूति संघवी सहित सराडा और गिर्वा की 140 पंचायतों की आंगनवाडी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना शर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags