हिन्दुस्तान जि़ंक स्थापित करेगा मिनरल वाटर एटीएम
उदयपुर की जनता को साफ एवं स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने के उद्देष्य से हिन्दुस्तान जि़ंक एवं रोटरी मेवाड़ मिलकर उदयपुर में एटीएम मिनरल वाटर प्रोजेक्ट स्थापित कर रहे है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन राजस्थान सरकार के माननीय गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया द्वारा 05 जुलाई को सायं 4:00 बजे सहेलियों की बाड़ी में किया जाएगा।
उदयपुर की जनता को साफ एवं स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने के उद्देष्य से हिन्दुस्तान जि़ंक एवं रोटरी मेवाड़ मिलकर उदयपुर में एटीएम मिनरल वाटर प्रोजेक्ट स्थापित कर रहे है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन राजस्थान सरकार के माननीय गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया द्वारा 05 जुलाई को सायं 4:00 बजे सहेलियों की बाड़ी में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अखिलेष जोषी तथा उदयपुर के जिला कलेक्टर एवं यूआईटी के अध्यक्ष श्री रोहित गुप्ता एवं उदयपुर नगर निगम के मेयर श्री चन्द्रसिंह कोठारी सम्मानित अतिथि होंगे। रोटरी मेवाड़ सर्विस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी एवं हिन्दुस्तान जिंक़ के कार्पोरेट रिलेषन के एडवाइजर श्री सी.एस.आर. मेहता के अथक प्रयासों से इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
हिन्दुस्तान जिं़क के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि 3 मिनरल वाटर एटीएम का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें से एक सहेलियों की बाड़ी में, दूसरा महाराणा भूपाल जनरल अस्पताल में तथा तीसरा राजीव गांधी गार्डन में मुख्य कार्यक्रम समारोह स्थल सहेलियों बाड़ी से डिजिटल बंटन दबा कर किया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि सामाजिक उत्थान के कार्यों में हिन्दुस्तान जिं़क हमेषा से आगे रहा है। चाहे वो उदयपुर की जनता की आवष्यकताओं का, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सषक्तिकरण का, बच्चों के स्वास्थ्य व सुपोषण का, या युवाओं के व्यवसायिक प्रषिक्षण का, हिन्दुस्तान जिं़क अपने सामाजिक उत्थान की विभिन्न योजनाओं द्वारा हमेषा से कार्यरत रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मानवख्ेाड़ा में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट उदयपुर में प्रतिदिन 20 मिलियन टन मल का उपचार कर रहा है। उदयपुर में प्रतिदिन 70 मिलियन टन मल उत्पन्न होता है तथा इस हिसाब से हिन्दुस्तान जिं़क सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट उदयपुर का प्रतिदिन 30 प्रतिषत मल का उपचार कर रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal