हिन्दुस्तान ज़िंक, जावर माइंस द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक से रूबरू कराने किसान मेले का आयोजन


हिन्दुस्तान ज़िंक, जावर माइंस द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक से रूबरू कराने किसान मेले का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत् जावर माइंस के सामुदायिक केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें महिला किसानो सहित 580 किसानो ने भाग लिया। किसान मेला के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि पीके जैन उपाध्यक्ष बिजनेस डेवलपमेंट एण्ड एक्सटर्नल अफेयर्स हिन्दुस्तान जिंक उदयपुर थे।

 

हिन्दुस्तान ज़िंक, जावर माइंस द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक से रूबरू कराने किसान मेले का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत् जावर माइंस के सामुदायिक केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें महिला किसानो सहित 580 किसानो ने भाग लिया। किसान मेला के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि पीके जैन उपाध्यक्ष बिजनेस डेवलपमेंट एण्ड एक्सटर्नल अफेयर्स हिन्दुस्तान जिंक उदयपुर थे।

इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा ने कहा कि वित्त, चित्त और तकनीक का संगम यह किसान मेला आस पास के किसानों की आजीविका सुरक्षा का एकमात्र अवसर है जिसके लिए उन्होनें हिन्दुस्तान जिंक और किसानो को बधाई दी। इस मौके पर पीके जैन ने किसान मेले के आयोजन के माध्यम से हिन्दुस्तान जिंक और बायफ संस्था द्वारा आस पास के गांवो की जीवन शैली को गुणवत्तापूर्ण बनाने वाली सभी परियोजनाओं के स्वयंसेवी संस्थाओं स्माईल फाउंडेशन, कोस्वी, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, द फुटबाॅल लिंक एवं किसान समुदाय का संगम स्थापित कर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

मेले में हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना ,राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, जिंक फुटबाॅल परियोजना, कृषि विभाग और समाधान परियोजना की स्टाॅल्स लगायी गयी। मेले मे आमंत्रित अतिथियों डाॅ इंद्रजीत माथुर, प्रोफेसर स्नेहलता माहेश्वरी, बायफ के नरेश कुमार, जेपी शर्मा, अनिश औला, अतुल शर्मा और महिपाल सिंह राठौड, हिन्दुस्तान जिंक जावर आईबीयु के ऑपरेशन हेड एचपी कलावत ने स्टाॅल्स का निरीक्षण किया। जेपी शर्मा ने समाधान परियोजना की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सन 2016 से हिन्दुस्तान ज़िंक एव बीएसएलडी द्वारा जावर माइंस के आसपास के 1340 किसानों को कृषि विकास की योजनाओं से जोडा गया है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

किसान मेला में सभी अतिथियों का स्वागत किसानों द्वारा पगडी पहना कर किया गया। मेवा तलाई गांव की लक्ष्मी देवी ने परियोजना से जुड कर मिले लाभ को सभी से साझा किया। फार्मर्स इंटरेस्ट ग्रुप जैसी गतिविधि को किसान महिलाओं ने दर्शको के सामने मंचन किया। अतिथियों द्वारा गांव जावर, सिंघटवाडा, ओडा, टीडी और अमरपुरा के चयनित उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया। किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेले का आकर्षण रही जिसमें उपस्थित 580 किसान प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस के इओएचएस हेड सचिन सामर, सेफ्टी हेड विक्रम सिंह पंवार, डीएवी स्कुल प्रींसीपल हरबंस ठाकुर, हेड काॅमर्शियल अजयकुमार, हेड फाइनेंस नरेश कुमार अग्रवाल, हेड एडमिन एवं एक्सटर्नल अफेयर कर्नल विनय शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर किसानो को कृषि उपकरण भी प्रदान किये गये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal