हिन्दुस्तान जिंक की 48वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न


हिन्दुस्तान जिंक की 48वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

सेसा स्टरलाइट समूह की जस्ता-सीसा एवं चाँदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेष जोशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कम्पनी का निष्पादन प्रचालन उत्कृष्टतम रहा है।

 
हिन्दुस्तान जिंक की 48वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

सेसा स्टरलाइट समूह की जस्ता-सीसा एवं चाँदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेष जोशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कम्पनी का निष्पादन प्रचालन उत्कृष्टतम रहा है।

इस अवधि में खनिज धातु उत्पादन गत वर्ष के 870000 मी. टन की तुलना में 880000 मी. टन रहा है। जस्ता-सीसा तथा चाँदी का एकीकृत उत्पादन सुधारी गई प्रचालन दक्षताओं के फलस्वरूप क्रमषः 13, 10 एवं 4 रहा है।

जोशी ने शेयरधारियों को अवगत कराया कि कंपनी वर्ष में समग्र राजस्व तथा अन्य आय के संदर्भ में स्वस्थ वित्तीय निष्पादन लगातार करते रहे तथा 15,535 करोड़ रूपए का अर्जन किया जो 5.7 प्रतिषत वृद्धि का द्योतक है एवं जो जस्ते की अधिकतम बिक्री एवं अन्य लाभों के कारण संभव हो पाई।

वर्ष 2013-14 हमारे द्वारा खनन से भूमिगत खनन विधाओं को अपनाएं जाने की साक्षी रहा है। वर्ष के दौरान हमने रामपुरा-अगूचा भूमिगत खदान तथा कायड़ खदान से अयस्क का उत्पादन आरंभ करके भूमिगत खनन में एक मील का पत्थर कायम किया है। “मुझे अवगत कराते हुए अत्यन्त गर्व है कि वर्ष के दौरान हमने 42 किलो मीटर का कुल खान विकास किया जो दुनिया के खनन इतिहास में एक उत्कृष्ट कीर्तिमान है तथा गत वर्ष से यह 76 प्रतिषत अधिक प्रगति का द्योतक है”।

मध्य अवधि में 1.2 मीलियन टन खनित धातु उत्पादन का हमारा लक्ष्य अर्जित कर के हम भूमिगत खान विकास की गति को आने वाल वर्षों में और गति प्रदान करेंगे। साथ ही हम रामपुरा-अगूचा में भूमिगत खनन प्रचालनों को और अधिक विस्तृत बनाने के लिये सभी संभावनाओं की पुनरीक्षा कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान जिंक की 48वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

जोशी ने कहा कि हमने आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फिलिपीन्स तथा पेरू जैसे प्रमुख खनन विषेषज्ञ देषों से अनुभव खननविज्ञों को नियुक्त किया है।

जोशी ने बताया कि हम हमारे सामजिक कार्यक्रमों द्वारा 500,000 लोगों तक अपनी पहुँच बना चुके है। हमारा प्रमुख ध्यान राज्य के आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर बालकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना, लक्ष्यांकित गाँवों में सुविधाओं का निर्माण करके स्वच्छता को प्रोत्साहन व सुधार, स्वयं सहायता समूहों द्वारा महिला सशक्तिकरण, युवाओं का व्यावसायिक रोजगार उपलब्ध कराने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने, कृषि एवं पशुपालन विकास, आदर्श गाँव विकसित करने सहित कई समाज कल्याण कार्यकलापों पर है।

वर्ष के दौरान कम्पनी ने राज्य सरकार के निकायों के साथ हमारी प्रयालन इकाइयों के आसपास तीन वर्ष की अवधि के दौरान 30,000 निवृत्ति सुविधाओं (शौचालय) के निर्माण के लिये समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। उदयपुर शहर के लिये हमने दो परियोजनाएं पूरी की; दक्षिण राजस्थान की ग्रामीण जनता को विश्वस्तरीय हृदय रोग निदान, उपलब्ध कराने के लिये वेदान्ता हार्ट हॉस्पीटल का निर्माण एवं आधुनिकीकरण किया।

इसी प्रकार उदयपुर स्थित रविन्द्रनाथ टेगोर अस्पताल में शोध विभाग एवं किडनी रोग विभाग को समुन्नत बनाने के कार्य कर रहे हैं। साथ ही कम्पनी ने उदयपुर की झीलों का प्रदूषण करने की दृष्टि से अपशिष्ट जल उपचार संयन्ता की उदयपुर में स्थापना की है एवं इसे प्रचालित कर दिया है जिससे पर्याप्त जल शोधन हो रहा है।

निदेषक मण्डल ने 95 प्रतिशत अन्तिम लाभांश की सिफारिश की है जो 2 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1.90 रुपये प्रति शेयर है। वर्ष 2013-14 के दौरान कुल लाभांश 175 प्रतिशत है जो प्रति शेयर 3.50 रुपये के समतुल्य है एवं कम्पनी द्वारा प्रस्तावित अब तक तक का सर्वाधिक लाभांश है।

बैठक में वार्षिक आम बैठक के अध्यक्ष अखिलेश जोशी के अतिरिक्त हिन्दजिंक के अमिताभ गुप्ता, मुख्य वित्तीय अधिकारी, कंपनी के निदेषक मण्डल में निदेषक ए.आर. नाराणस्वामी महामहिम राष्ट्रपति के प्रतिनिधि एस.के. मिश्रा तथा कंपनी सचिव राजेन्द्र पण्डवाल उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags