हिन्दुस्तान जिं़क के ‘खुशी अभियान से आगंनवाडी के बच्चों में आएगा आवश्यक सुधार
उदयपुर 2 जून । हिन्दुस्तान जिंक के खुशी अभियान से निष्चित तौर पर आगंनवाडी के बच्चों के स्वास्थ्य और उनमें गुणात्मक सुधार आएगा एवं खुशी बाल विकास केन्द्र सामुदायिक गतिविधियों का केन्द्र बनकर उभरेंगें। ये बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल ने गुरूवार को विद्या भवन ऑडिटोरियम में में उदयपुर के खुशी बाल विकास केन्द्र कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।
उदयपुर के झाडोल,गिर्वा और शहर की 575 ‘खुशी‘ बाल विकास केन्द्रो का सुदृढीकरण का शुभारंभ
उदयपुर 2 जून । हिन्दुस्तान जिंक के खुशी अभियान से निष्चित तौर पर आगंनवाडी के बच्चों के स्वास्थ्य और उनमें गुणात्मक सुधार आएगा एवं खुशी बाल विकास केन्द्र सामुदायिक गतिविधियों का केन्द्र बनकर उभरेंगें। ये बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल ने गुरूवार को विद्या भवन ऑडिटोरियम में में उदयपुर के खुशी बाल विकास केन्द्र कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक के खुशीकार्यक्रम के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता पन्नाधाय की तरह आंगनवाडी के प्रत्येक बच्चें की देखभाल करें। उन्होंने सभी बच्चों के प्रति समान मातृत्व भाव रखने का आव्हान करते हुए आंगनवाडी सहायिकाओं से अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुपोषण को सुनिष्चित करने को कहा।
उल्लेखनिय है कि हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान सरकार से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाडा एवं अजमेंर जिलों की 3055 आंगनवाडियों को सुदृढ बनाने के लिये तथा 6 वर्ष से कम की आयु के ग्रामीण बच्चों को सुपोषण, षिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए गोद लिया है। उदयपुर के गिर्वा,झाडोल और उदयपुर शहर की 575 आंगनवडियों केन्द्रों को सुदृढ बनाने के लिये हिन्दुस्तान जिंक ने सेवा मंदिर संस्था को अनुबंधित किया है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर स्मेल्टर्स विकास षर्मा ने समाज,राज्य और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका से गतिप्रदान करने का आव्हान करते हुए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, कृषि, महिला सशक्तिकरण जैसे सभी क्षेत्रो में प्रतिबद्धता दोहराई। हिन्दुस्तान जिंक के हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एवं खुशी अभियान के फाउण्डर पवन कौशिक ने बताया कि खुशी अभियान के माध्यम से ना सिर्फ हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण बच्चों के स्वास्थ्य षिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन लाएगा बल्कि वंचित बच्चों के प्रति संपूर्ण भारत में जागरूकता भी पैदा कर रहा है। सोषल मिडिया पर खुशीअभियान वंचित बच्चों की आवाज बन कर उभरा है जिससे लाखो लोग जुडे है।
सेवा मंदिर की मुख्य संचालक प्रियंका सिंह ने परियोजना में उद्द्धेष्यों एवं उनके क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक ग्रामीण फूल सिंह मीणा एवं मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हैड श्रीमति निलिमा खेतान, कुराबड प्रधान आंस्मां खां, महिला मोर्चा की अल्का मूंदडा सहित हिन्दुस्तान जिंक व प्रषासनिक अधिकारी, अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मावली सीडीपीओ नंदलाल मेघवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। पवन कौषिक,हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, हिन्दुस्तान जिंक लि., मो 9928844499
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal