हिन्दुस्तान जिंक की तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 7% की वृद्धि
वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 31 दिसम्बर 2013 को समाप्त तीसरी तिमाही एवं नौमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 31 दिसम्बर 2013 को समाप्त तीसरी तिमाही एवं नौमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि वैष्विक मांग एवं आपूर्ति का समीकरण मांग एवं आपूर्ति में अन्तर दर्शाता है तथा हम बेहतर प्रदर्शन एवं लागत नेतृत्व द्वारा उत्पादन में अपनी पकड़ बनाये रखेंगे।
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कम्पनी ने 220,126 टन खनित धातु का उत्पादन किया। नौ माही में खनित धातु का उत्पादन 679,597 एम.टी. हुआ है जो इसी अवधि में गतवर्ष 610,059 था।
कंपनी के खनित धातु उत्पादन में वृद्धि रामपुरा आगुचा खान का विस्तार एवं जावर खदान में खनन उत्पादन प्रारंभ होने के परणिास्वरूप हुआ है।
जस्ता धातु के क्षेत्र में, तीसरी तिमाही में कंपनी ने 196,478 एम.टी. तथा नौ माही में 564,292 एम.टी. रिफाईन्ड जस्ता धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमषः 17% एवं 18% अधिक है।
तिमाही के दौरान उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि कंपनी के स्मेल्टर्स ऑपरेशन्स की प्रचालन क्षमता में वृद्धि के फलस्वरूप हुई। सीसा धातु के धातु के क्षेत्र में, तीसरी तिमाही में कम्पनी ने 24,984 एम.टी. तथा नो माही में 81,429 एम.टी. रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में क्रमाषः 21% एवं 16% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
तीसरी तिमाही में कंपनी ने 72 एम.टी तथा नौ माही में 233 एम.टी. चांदी धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमषः 35% तथा 18% अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2014 में एकीकृत बिक्री योग्य चांदी का 290-300 एम.टी. उत्पादन होने की संभावना है।
कंपनी की भूमिगत खदान परियोजनाओं के विकास एवं संचालन से वित्तीय वर्ष 2014 में 900,000 एम.टी. खनित धातु उत्पादन होने की संभावना है तथा इसके लिए कंपनी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।
वित्तीय वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमशः 3,410 करोड़ रु. तथा नौ माही में 9,870 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो क्रमषः 9 प्रतिषत एवं 14 प्रतिषत अधिक है।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,723 करोड़ रु. तथा नौ माही के दौरान 5,023 रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 7 प्रतिषत एवं 6 प्रतिषत की बढ़ोतरी दर्शाता है।
कंपनी की तीसरी तिमाही में जस्ता धातु की कीमते लंदन मेटल एक्सचेंज में 16 प्रतिषत अधिक रही है।
कंपनी की खदान उत्पादन विकास के लिए भूमिगत खदान का कार्य प्रगति पर है तथा कायड़ खदान से इसी तिमाही में उत्पादन प्रारंभ हो गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal