भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक में दिखेंगे उनके नाना रू
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा मुंबई के बिग बेंग थियेटर फाउण्डेशन के साझे में टी.वी. एंव फिल्म कलाकार अशेाक बांठिया के नेतृत्व में 15 परवरी को लोक कला मण्डल में सांय साढ़े सात बजे आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं तथा मोहन जोदड़ो के इतिहास पर आधारित नाटकों की तैयारियां पिछले डेढ़ दो माह से मुंबई में जोर-शोर से चल रही है।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा मुंबई के बिग बेंग थियेटर फाउण्डेशन के साझे में टी.वी. एंव फिल्म कलाकार अशेाक बांठिया के नेतृत्व में 15 परवरी को लोक कला मण्डल में सांय साढ़े सात बजे आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं तथा मोहन जोदड़ो के इतिहास पर आधारित नाटकों की तैयारियां पिछले डेढ़ दो माह से मुंबई में जोर-शोर से चल रही है।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि दोनों ही नाटकों का 20-20 कलाकारों द्वारा मंचन एक अदभुत अनुभव प्रदान करता है। नाटकों में लाईट एण्ड साउण्ड का खूबसूरत प्रयोग किया गया है। कोस्ट्यूम का डिजाईन माला डे बांठिया द्वारा तथा निर्देशन प्रख्यात नाट्य निर्देशक रतन खियाम के शिष्य रहे कुलविंदर बक्षीश द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय नाट्य अकादमी से जुड़े कुछ रंगमंचीय कलाकारों द्वारा नाटक में प्रस्तुति दी जाएगी।
अशोक बांठिया ने बताया कि डेढ़-डेढ़ घंटे वाले इन दोनों नाटकों में प्रख्यात गायक शेखर सेन द्वारा स्वर दिया गया है। भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित इस नाटक में कृष्ण योद्धा व प्रेमी की दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे। इस नाटक में बाल, युवा एंव प्रौढ़ कृष्ण के नाना रूप देखने को मिलेंगे।
नाटक का सबसे खूबसूरत दृश्य कालिया मर्दन रहेगा। जिसे निर्देशक ने बहुत की खूबसूरत तरीके से निर्देशित किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal