उनके घर भी दीया जले


उनके घर भी दीया जले

रोटरी क्लब उदयपुर, इन्टरेक्ट क्लब आलोक एवं आलोक संस्थान एंव भारत विकास परिाद द्वारा ’उनके घर भी दीया जले’ अभियान का आगाज आज आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के प्रांगण मे किया गया।

 

उनके घर भी दीया जले

रोटरी क्लब उदयपुर, इन्टरेक्ट क्लब आलोक एवं आलोक संस्थान एंव भारत विकास परिाद द्वारा ’उनके घर भी दीया जले’ अभियान का आगाज आज आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के प्रांगण मे किया गया।

उक्त कार्यक्रम के लोकार्पण पर संयोजक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि यह अभियान पिछले 27 वर्षाें से निरंतर ग्रामीण अंचल और विशेषकर वनवासी क्षेत्र उबेश्वरजी में निर्बाध गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक समरसता, समानुभूति, सम्पर्क सहयोग, संस्कार, सेवा समर्पण जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को लेकर इस अभियान को छात्रों के बीच में रखा जाता है तथा छात्र स्वयं न सिर्फ सहयोग करते है वरन् इन सभी वनवासी क्षेत्र में जाकर उन बच्चों के साथ अपना समय बिताते है, उनके साथ खेलते है तथा उनके साथ आहार-विहार करते हुये उन्हें उपहार भेंट कर उनको दीपावली की शुभकामनाएँ देते है।

क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने बताया कि 4 दिन तक चलने वाले इस अभयान का मुख्य समारोह 2 नवम्बर को धार गांव स्थित रा.उ.मा.वि. में आयोजित होगा, जहाँ पर छात्र छात्राओं का एक समूह स्थानीय सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ, ग्रामीण अंचल क्षेत्र के वनवासी बंधुओं के साथ बैठकर उनके साथ खेलेगा, संवाद स्थापित करेगा और सामाजिक समरसता का संदेश देगा। समानुभूति के भाव को ध्यान में रखते हुये वहाँ उपस्थित जन समुदाय और बच्चों के हाथ धुला कर नर सेवा नारायण सेवा के संदेश को भी प्रतिपादित करेंगे।

Download the UT App for more news and information

अभियान के आगाज के अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. प्रदीप कुमावत ने की। विशिष्ठ अतिथिके रूप में सचिव राकेश माहेश्वरी, संजय भटनागर, हेमंत मेहता मौजूद थे। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सामग्री का विधिवत पूजन करके सुख समृद्धि की कामना करते हुये वनवासी अंचल के प्रतिनिधि उदयलाल को उपहार भेंट कर कार्यक्रम का आगाज किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal