ऐतिहासिक रही राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता


ऐतिहासिक रही राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता

राउण्ड टेबल इण्डिया, लेकसिटी लेडिज सर्किल आॅफ इण्डिया सहयोग से रविवार को एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़ प्रतियोगिता फतहसागर पाल स्थित ओवरफ्लो गेट पर आयोजित की गई। दौड़ को विश्वप्रसिद्ध तैराक गौरवी सिंघवी एवं थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चों ने प्रातः साढ़े सात बजे झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन विनम्र जालान, एरिया वाइस चेयरमेन नंदेश संचेती, एरिया वाईस चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी, एरिया ओनरेरी टेबलर दीपक भंसाली,एरिया मेराथन कन्वीनर सीमांत अग्रवाल मौजूद थे।

 

ऐतिहासिक रही राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता

राउण्ड टेबल इण्डिया, लेकसिटी लेडिज सर्किल आॅफ इण्डिया सहयोग से रविवार को एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़ प्रतियोगिता फतहसागर पाल स्थित ओवरफ्लो गेट पर आयोजित की गई। दौड़ को विश्वप्रसिद्ध तैराक गौरवी सिंघवी एवं थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चों ने प्रातः साढ़े सात बजे झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन विनम्र जालान, एरिया वाइस चेयरमेन नंदेश संचेती, एरिया वाईस चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी, एरिया ओनरेरी टेबलर दीपक भंसाली,एरिया मेराथन कन्वीनर सीमांत अग्रवाल मौजूद थे।

राउण्ड टेबल इण्डिया के वरूण मुर्डिया ने बताया कि प्रतिभागियों का प्रातः 6 बजे आयोजन स्थल पर पंहुच प्रारम्भ हो गया और देखते-देखते प्रतिभागियों का हुजूम उमड़़ पड़ा। चारों केटेगरी में 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस दौड़ को शहर के लिये ऐतिहासिक बना दिया। प्रतिभागियों ने मेराथन जर्सी एवं चेस्ट नम्बर प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर प्राप्त किये।

राउण्ड टेबल इण्डिया के सौरभ जैन ने बताया कि प्रतिभागियों ने दौड़ को फतहसागर ओवरफ्लो गेट से प्रारम्भ कर देवाली, रानी रोड, राजीव गांधी पार्क, महाकालेश्वर मंदिर,पीपी सिंघल मार्ग, मुबंईया बाजार होते हुए पुनः ओवरफ्लो गेट पर फिनिश लाइन पर पंहुच कर 8.2 किमी.की दौड़ को पूर्ण कर सबसे पहले पंहुचने वाले विजेता बनें। प्रत्येक प्रतिभागी अपने सर्टिफिकेट एक सप्ताह के भीतर प्राप्त कर सकेंगे।

Download the UT App for more news and information

राउण्ड टेबल इण्डिया के सीमांत अग्रवाल ने बताया कि यह शहर की अब तक सबसे बड़ी मेराथन थी। आयोजन स्थल पर मेडिकल एवं पेरा मेडिकल की टीम मौजूद थी।

ऐतिहासिक रही राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता

राउण्ड टेबल इण्डिया के तिलक कटारिया ने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग पौने दो करोड़ की लागत से शहर के 8 स्कूलों में 25 कक्षाकक्षों के निर्माण पर व्यय होगी जो राउण्ड टेबल इण्डिया के मिशन फ्रीडम थू्र एज्यूकेशन के अनुसार होगी। मैराथन को कर्नाटक बैंक, इंन्दिरा आईवीएफ और प्रीतेक पावरटेक द्वारा भी सहयोग किया गया। एवीन्स की ओर से रोहित मोटावत और शिखा मोटावत, कर्नाटक बैंक की ओर से बैंक के प्रतिनिधि, इन्दिरा आईवीएफ की ओर से मनीष खत्री, प्रतीक पावर इन्डस्ट्रीज की ओर से प्रतीक पालीवाल, सतीश भारद्वाज, हितेश जोशी उपस्थित थे।

ऐतिहासिक रही राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता

ये बने विजेता – 18 पुरुष से ऊपर वर्ग में गोपाल लाल कुमावत प्रथम, प्रवीण कुमार द्वितीय,भारत कुमार तृतीय,18 वर्ष एवं उपर महिला वर्ग में सुनीता आर. जाट प्रथम, रीतू शर्मा द्वितीय, निकहत बानू, 18 वर्ष से कम उम्र पुरुष वर्ग में राजेंद्र व्यास प्रथम, चंपलाल खराड़ी द्वितीय,हर्ष चपलोत तृतीय, 18 वर्ष से कम उम्र महिला वर्ग में विमला कुंवर प्रथम, रानी सुखवाल द्वितीय, युक्ति राठौड़ तृतीय रहे।

राउण्ड टेबल इण्डिया को गत वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 10 शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1997 से राउण्ड टेबल इण्डिया ने 2588 स्कूलों में 6189 कक्षाकक्षों के निर्माण पर 244.65 करोड़ व्यय किये जिससे देश भर में 60 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal