हॉकी में उपलावास और प्रतापपुरा ने मारी बाज़ी
बाल शिक्षा सदन, सज्जन नगर के तत्वावधान में आयोजित 58वीं जिला स्तरीय अंडर14 हॉकी प्रतियोगी के दुसरे दिन सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मुकाबले का दौर आयोजित किया गया।
बाल शिक्षा सदन, सज्जन नगर के तत्वावधान में आयोजित 58वीं जिला स्तरीय अंडर14 हॉकी प्रतियोगी के दुसरे दिन सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मुकाबले का दौर आयोजित किया गया।
गर्ल्स फ़ाइनल मुकाबले में उपलावास और केवड़ा खुर्द की टक्कर हुई, जिसमे उपलावास ने 2-1 से बाजी मारी जबकि दूसरी ओर बॉयज फाइनल में प्रताप पूरा जावर माइंस और उपलावास की टक्कर हुई, जिसमें प्रतापपूरा जावर माइंस ने 4-1 से उपलावास को हरा कर विजयी हासिल की।
मैच रेफरी ने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए टीम बना दी जाएगी और 12 सितम्बर से 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती का आयोजन होगा और कल जिला स्तरीय फुटबोल प्रतियोगिता का सैंट एंथोनी स्कुल में उदघाटन किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal