उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
उदययुर 25 मार्च 2019, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन समारोह आज रोटरी बजाज भवन में मनाया गया। जिसमें 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लेकर मनोरंजक खेलों का आनन्द लिया। कार्यक्रम में हास्य कवि सुनील व्यास की व्यंगात्मक एंव हास्य से भरपूर कवितायें सुनकर श्रोताओ का मनोरंजन किया।
उदययुर 25 मार्च 2019, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन समारोह आज रोटरी बजाज भवन में मनाया गया। जिसमें 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लेकर मनोरंजक खेलों का आनन्द लिया। कार्यक्रम में हास्य कवि सुनील व्यास की व्यंगात्मक एंव हास्य से भरपूर कवितायें सुनकर श्रोताओ का मनोरंजन किया।
एसोसिएश्एान अध्यक्ष निर्मल सिंघवी ने बताया कि एसोसिएशन के खिलाड़ियों व नये सदस्यों को सम्मानित किया गया। सीए छात्रो के स्कोलरशीप भी प्रदान की गई। प्रारम्भ में उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गयी। समारोह में 9 नए सदस्यों को सम्मानित किया गया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
सचिव सीए किशोर पाहुजा ने बताया कि कार्यक्रम में 65 क्रिकेट व वॉलीबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में हास्य कवि सुनील व्यास ने अनेक पहलुओं पर दिल को छू लेने वाली कविताएँ सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। कवि सुनील व्यास ने कविता पाठ करते हुए अपनी रचना ’चुराकर इन रंगों को फिर से भरते है उन बूढ़े माँ बाप की बेरंग आखो में, जो पथरा गयी है हमारे इन्तेजार में,वक्त के बहते धारो को फिर से रोकते है, आओ इस बार होली गांव की करते है…’, इसके अलावा उन्होंने ’ए सड़क तू अब आई है मेरे गांव,जब पूरा गांव शहर चला गया, दिल मे तेरी तस्वीर है बाबा, इतनी तो जागीर है बाबा, सब कुछ तो तूने दिया है आगे तो तकदीर है बाबा…..’, इस अवसर पर उन्होंने ’वो महकते बहकते खताओं का जमाना, वो छतो पर जाना पानी छिडकना, वो पतली सी चटाई चादर का बिछोना, देर रात तक तारो को गिनना, वो बादलो से चाँद का निकलना, निकल कर फिर डूबना, चुपके से इस छत से उस छत पर जाना….’ कवितायें सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। अंत में सचिव किशोर पाहुजा ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal