होली कप ओपन शतरंज प्रतियोगिता 29 से
चेस इन लेकसिटी व खेल विभाग श्रमजीवी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होली कप ओपन शतरंज प्रतियोगिता 29 व 30 मार्च को श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित होगी। आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय यह शतरंज प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 7 चक्रों मे आयोजित होगी जिसमें सभी वर्ग अण्डर 7, 9, 11, […]
चेस इन लेकसिटी व खेल विभाग श्रमजीवी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होली कप ओपन शतरंज प्रतियोगिता 29 व 30 मार्च को श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित होगी।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय यह शतरंज प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 7 चक्रों मे आयोजित होगी जिसमें सभी वर्ग अण्डर 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेगे।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग में प्रथम 2 शातिरों व 1 प्रथम बालिका को मुख्य पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे।
इच्छुक खिलाड़ी चैस बोर्ड सहित 29 मार्च शनिवार को दोपहर 12:00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रथम चक्र दोपहर 01:00 बजे खेला जायेगा। यह जानकारी प्रशिक्षक विकास साहू ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal