हिन्दू जागरण मंच द्वारा चीनी सामग्री की होली जलाई
हिन्दू जागरण मंच द्वारा चीनी सामग्री के बहिष्कार की संकल्प रैली निकाल चीनी सामग्री की होली जलाई
आज दिनाक 26 अक्टुम्बर बुधवार को सांय 5.30 बजे हिन्दू जागरण मंच उदयपुर महानगर द्वारा चीनी सामग्री के बहिष्कार हेतु संकल्प रैली टाउनहॉल से सूरजपोल तक निकाली गई,संकल्प रैली में महानगर के विभिन्न नगरो के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो चीनी सामग्री के बहिष्कार एवम् चीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से निकलते हुए सूरजपोल पहुँचे, सूरजपोल पहुच कर कार्यकर्ताओ ने चीनी सामग्री को जलाकर प्रदर्शन किया,संकल्प रैली के दौरान पुरे मार्ग में राहगीरों एवम् दुकानदारो से आग्रह किया कि चीनी सामग्री का उपयोग न करे
समापन में हिन्दू जागरण मंच चितोड़ प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया कि इस समय पूरा विश्व भारत पर एक युद्ध थोपने का प्रयास कर रहा हे, पिछले दिनों पाकिस्तान ने हमारे सोते हुए सैनिको पर हमला कर उन्हें शहीद कर दिया और इस समय भारत आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा हे, आतंक के जनक पाकिस्तान को मात्र चीन ही खुल्ला समर्थन कर रहा हे,चीन स्वयम् भी अनेको बार भारतीय सीमा में घुसपैठ भी करता आया हे और चीन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के विरुद्ध वीटो का उपयोग कर कई निर्णयो को प्रभावित करता हे,ऐसे में भारतीय नागरिक चाहे तो चीन को सबक सीखा सकते हे अर्थार्त हम चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन के आर्थिक आधार को नष्ट कर सकते हे,दीपावली पर अनेकों चीनी सजावटी सामान,खिलोने,प्लास्टिक सामान,वस्त्र,पेन,पटाके, स्टेशनरी जेसी अनेको सामग्री हे जिनका बहिष्कार करना चाहिए,चीन का सामान सस्ता होगा पर हमारी सुरक्षा की कीमत के बराबर कभी नही हो सकता।
संकल्प रैली में अंत में महानगर संयोजक प्रदीप कुमावत (पपसा) ने सभी को संकल्प दिलाया के चीनी सामग्री का आयात नही करेंगे।इस अवसर पर महानगर के विभिन्न नगरो के संयोजक एवम् सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।। यह जानकारी युवा वाहीनि प्रमुख शक्तिसिंह राठौड़ ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal