गृहमंत्री ने किया राउण्ड टेबल इंडिया को सम्मानित


गृहमंत्री ने किया राउण्ड टेबल इंडिया को सम्मानित

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ा में 20 लाख की लागत से 3 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया द्वारा राउण्ड टेबल इंडिया के कार्यो की प्रशंसा करते हुए टेबल को सम्मानित किया गया।

 

गृहमंत्री ने किया राउण्ड टेबल इंडिया को सम्मानित

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ा में 20 लाख की लागत से 3 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया द्वारा राउण्ड टेबल इंडिया के कार्यो की प्रशंसा करते हुए टेबल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राउण्ड इंडिया टेबल के एरिया चेयरमेन विनम्र झालान, युद्धवीर सिंह शक्तावत, दीपक भंसाली, चेयरमेन वरुण मर्डिया, वास्तुकार शांतनु शर्मा, दीपेश कोठारी, कपिल करणपुरीया, हनजला इनायत, मनन मांडावत, तिलक कटारिया, मनन नाहर, लेडिज सर्किल इंडिया से शबनम तोबवाला, दीप्ति सिंघवी, समिना हनजला उपस्थित थे।

Click here to Download the UT App

राउंड टेबल इंडिया द्वारा अब तक 7 विद्यालयों में बनाये कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जा चुका है। यह 8 वां विद्यालय है। इन 8 विद्यालयों में लगभग पौने दो करोड की लागत से 30 कक्षा कक्षों का निर्माण कराया जा चुका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal