गृहमंत्री कटारिया ने किया हाईमास्ट लाईटों व फव्वारों का उद्घाटन
शहर के चौराहों को रात्रि में रोशन रखने के उद्देश्य से नगरनिगम के तत्वावधान में 4 हाईमास्क लाईटों का उद्घाटन किया गया वहीं सौंदर्यीकरण की श्रृंखला में तीन फव्वारों का भी लोकार्पण हुआ।
शहर के चौराहों को रात्रि में रोशन रखने के उद्देश्य से नगरनिगम के तत्वावधान में 4 हाईमास्क लाईटों का उद्घाटन किया गया वहीं सौंदर्यीकरण की श्रृंखला में तीन फव्वारों का भी लोकार्पण हुआ।
प्रदेश के गृह एवं न्याय मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को अपने व्यस्तम कार्यक्रमों के तहत इन हाईमास्ट लाईटों व फव्वारों का उद्घाटन कर नगरवासियों को सौगात प्रदान की।
गृहमंत्री कटारिया ने आज शाम एकलिंगगढ़ छावनी के पास गोविंदनगर पार्क का उद्घाटन करने के बाद सर्किट हाउस में फव्वारे का, टीआरआई अशोकनगर में हाइमास्ट लाइट का, इण्डियन आयल डिपो, सेक्टर 11 में हाइमास्ट लाइट का तथा पटेल सर्कल पर फव्वारा एवं हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया।
इन मौकों पर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्धिवेदी, निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, दिनेश भट्ट, कुंतीलाल जैन, प्रेमसिंह शक्तावत, श्रीमती किरण जैन, निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित बड़ी संख्या में पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
गृहमंत्री 12 अप्रेल को सुबह 11 बजे सेक्टर 4 में ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर 12.15 पर बायोलोजिकल पार्क सज्जनगढ़ के लोकर्पण समारोह में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद वे शाम 4 बजे स्व.श्री सुंदरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद रात्रि 10.20 पर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal