होण्डा एक्स-ब्लेड की डिलीवरी शुरू


होण्डा एक्स-ब्लेड की डिलीवरी शुरू

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने अपनी ब्राण्ड न्यू 160 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड की कीमत का ऐलान किया। पहली बार ऑटो-एक्सपो में पेश की गई स्टाइलिश एक्स-ब्लेड 75,500 रू. (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। होण्डा के किसी भी आउटलेट पर 5000 रू. में एक्स-ब्लेड की बुकिंग की जा सकती है। एक्स-ब्लेड मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट फ्रोजन सिल्वर मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक रंगों में उपलब्ध है।

 
होण्डा एक्स-ब्लेड की डिलीवरी शुरू

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने अपनी ब्राण्ड न्यू 160 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड की कीमत का ऐलान किया। पहली बार ऑटो-एक्सपो में पेश की गई स्टाइलिश एक्स-ब्लेड 75,500 रू. (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। होण्डा के किसी भी आउटलेट पर 5000 रू. में एक्स-ब्लेड की बुकिंग की जा सकती है। एक्स-ब्लेड मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट फ्रोजन सिल्वर मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक रंगों में उपलब्ध है।

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. के सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेजीडेन्ट यदविंदरसिंह गुलेरिया ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए आकर्षक स्पोर्टी लुक से युक्त नई एक्स-ब्लेड का डिजाइन तैयार किया गया है। एक्स-ब्लेड की डिलीवरी शुरू कर दी है। होण्डा के जांचे-परखे गए एचईटी 160 सीसी इंजिन, उत्कृष्ट टेकनोलॉजी से युक्त स्टाइलिश एक्स-ब्लेड अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स के साथ नए बेंचमार्क स्थापित करती है।

होण्डा की नई 160 सीसी स्टाइलिश मोटरसाइकल ‘एक्स-ब्लेड’ के लिए ‘एक लुक ही बहुत है। उन्होंने बताया कि 9 एलईडी पोजीशन लैम्प एक्स-ब्लेड को भीड़ में सबसे अलग बनाते हैं। इसके अलावा रेजर शार्प एलईडी टेल लैम्प और रिजिड फ्यूल टैंक इसे बेहतरीन लुक देते हैं। इतना ही नहीं शार्प डिजाइन की अनूठी स्प्लिट ग्रैब रेल्स, रियर टायर हगर फेंडर, अंडरबॉडी पर कीचड़ जमने से रोकते हैं। क्रोम टिप से युक्त ड्यूल आउटलेट मफलर इसे स्पोर्टी लुक देता है। एक्स ब्लेड होण्डा के भरोसेमंद 162.71 सीसी एचईटी इंजिन द्वारा पावर्ड है जो दक्षता और परफोर्मेन्स का बेहतरीन संयोजन है। लिंक टाईप गियर शिफ्टर बेहद स्मूद राइडिंग का अनुभव प्रदान करते हैं। चौड़े 130 एमएम रियर टायर और मोनो शॉक रियर सस्पेंशन, लम्बी सीट, सील चेन और हाजार्ड स्विच राइड को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। स्ट्रीट टेक डिजिटल मीटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और गियर पोजीशन इंडीकेटर भी राइड को कई गुना आरामदायक बना देते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags