सहायक निदेशक का किया सम्मान


सहायक निदेशक का किया सम्मान

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरा सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी महिला अधिकारिता कार्यालय उदयपुर की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि कौशिक को दी गई। श्रीमती कौशिक

 
सहायक निदेशक का किया सम्मान

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरा सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी महिला अधिकारिता कार्यालय उदयपुर की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि कौशिक को दी गई। श्रीमती कौशिक ने सोसायटी के कार्यालय का अवलोकन कर उसके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली।

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि श्रीमती कौशिक ने सामूहिक सम्मेलन में भरपूर सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से कौशिक का उपरना पहनाकर और स्मृतिचन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ.अगवानी ने बताया कि श्रीमती कौशिक का सहयोग सोसायटी को बराबर मिलता रहता है और सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि भी समय पर दिलवाने में अग्रणी रहती है।

महिला संयोजक साईना बानो ने बताया कि तीसरे सामूहिक सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी चल रही है और गाँव-गाँव का दौरा किया जा रहा है और लोगो का रुझान सामूहिक सम्मेलन में शादी करने की और बढ़ रहा है। इस अवसर पर श्रीमती मन्जू चैबीसा, प्रचेता, चन्दा अग्रवाल, मन्जू तिवारी, मधुबाला लौधा, सूचना सहायक ललित चैबीसा आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags