स्थापना दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान


स्थापना दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान

लायन्स क्लब अमन का पाचवा स्थापना दिवस समारोह शिक्षक सम्मान एंव प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल अनिल नाहर व विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्

 
स्थापना दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान

लायन्स क्लब अमन का पाचवा स्थापना दिवस समारोह शिक्षक सम्मान एंव प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल अनिल नाहर व विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।

समारोह को संबोधित करते हुए अनिल नाहर ने कहा कि जिस दिन आस्था एवं विश्वास के बीच का अन्तर समझ में आ जाएगा, उसी दिन से गलत होने वाले कार्य भी सही हाने लग जाऐंगे। लायन्स क्लब अमन ने किए जा रहे वाले ब्लड डोनेशन के रूप में प्रान्त में एक अलग पहिचान बनायी है। क्लब का यह सिग्नेचर प्रोजेक्ट दूसरे क्लबों को प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब को स्थानीय आवश्यकतानुसार सेवा कार्य करने चाहिये। इस अवसर पर उन्होनें निकट भविष्य में प्रान्त द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया।

कार्यक्रम में उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर ने कहा कि लायन्स क्लब गरीबी उन्मूलन, सशक्तिरण, पॉलिथिन रोक,पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य कर रहा है। हमें पेपरलैस होना होगा तभी हम देश की उन्नति में भागीदारी निभा पायेंगे।

ये शिक्षक हुए सम्मानित-लायन्स क्लब अमन द्वारा इस अवसर पर पंाच शिक्षकों दिनेश प्रकाश शर्मा, हेमलता शर्मा, डॉ. माधवी त्रिपाठी,स्नेहलता मेहता एवं श्रीमती संतोष लौहार को अनिल नाहर, अरविन्द चतुर, क्लब अध्यक्ष संजीव मेहता, सचिव गोपाल काबरा, क्लब संरक्षक श्याम एस.सिंघवी ने उपारना एवं शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल,स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सममनित किया।

संरक्षक श्याम एस.सिंघवी ने कहा कि जरूरतमंदो के लिए समय पर रक्त उपलब्ध हो, इस हेतु रक्तदान करने के संकल्प के साथ क्लब की स्थापना की गई और प्रति वर्ष पन्द्रह अगस्त पर क्लब द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंंदो के लिए रक्तदान किया जाता है।

इस अवसर पर प्रान्तपाल नाहर ने लिया से लायन सदस्य बने सदस्यों को तो उप प्रान्तपाल अरविन्द चतुर ने नये बनें सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। पल्लवी बडज़ात्या ने अनिल नाहर का परिचय दिया। इससे पूर्व प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष संजीव मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव गोपाल काबरा ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा देते हुए बताया कि शीघ्र ही क्लब द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल एंव सेवटर वितरण एंव फण्ड रेजिंग के कार्य किए जाऐंगे। प्रारम्भ में ध्वज वंदना की। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया। स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों एंव चार्टर सदस्यों ने केक काटकर खुशियंा मनाई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags