तीन विभूतियों का सम्मान: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


तीन विभूतियों का सम्मान: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान वेलफेयर मंच, दिल्ली द्वारा कैलाश अस्पताल, नोएडा के सभागार में आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस समारोह में तीन विभूतियों उदयपुर के श्री अनुपम सक्सेना, नोएडा के श्री रामेश्वर लाल लवानिया एवं लायनेस श्रीमती अचला दानी का सम्मान किया गया।

 

तीन विभूतियों का सम्मान: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान वेलफेयर मंच, दिल्ली द्वारा कैलाश अस्पताल, नोएडा के सभागार में आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस समारोह में तीन विभूतियों उदयपुर के श्री अनुपम सक्सेना, नोएडा के श्री रामेश्वर लाल लवानिया एवं लायनेस श्रीमती अचला दानी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान वेलफेयर मंच द्वारा राजस्थान दिवस पर प्रकाशित प्रथम स्मारिका का विमोचन राजस्थान सूचना केन्द्र, दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट एवं निगम पार्षद श्री राजीव वर्मा, राजस्थान कल्याण परिषद् के अध्यक्ष श्री गोविन्द केडिया, सचिव श्री ओ.पी. बंसल एवं वसुंधरा के समाजसेवी श्री सी.पी शर्मा द्वारा किया गया।

सभी अतिथियों का मंच के अध्यक्ष श्री जे.सी. वर्मा, उपाध्यक्षा श्रीमती द्रौपदी टॉगरिया ने माला एवं राजस्थान के पारम्परिक दुपट्टे से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंच की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती सुनीता सिपानी एवं सचिव श्री शिव शंकर पलारिया द्वारा किया गया। समारोह में मंच के सदस्यों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags