छात्राध्यापकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्राध्यापकों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्राध्यापकों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राजकीय महाविद्यालय लखनऊ के पूर्व प्राचार्य प्रो. सुजान सिंह छाबड़ा थे जबकि अध्यक्षता एस.आई.ई.आर.टी. के पूर्व निदेशक डॉ. शरद चन्द्र पुरोहित ने की। बी.एड़. के छात्राध्यापकों द्वारा दोनो गणमान्य अतिथि, बी.एड.एवं बी.एस.टी.सी. के प्राचार्य एवं दोनो संस्थानों के प्राध्यापकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. सुजान सिंह छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में तीन व्यक्ति ही सम्पूर्ण समाज का उद्वार कर सकते है माता-पिता व शिक्षक। क्योंकि ये तीनो किसी पुस्तक से नहीं वरन् अपने स्वयं के ज्ञान व अनुभव से पढ़ाते हैं। इन्होने ‘भवन’ का उदाहरण देते हुए उससे शिक्षा ग्रहण करने की बात कहीं। जैसे फर्श शिक्षा देता है कि शिक्षक को भूमि पर रहते हुए मान व घमण्ड नहीं करना चाहिए, छत की तरह शिक्षक के उद्धेश्य ऊँचे होने चाहिए। दीवारो की तरह शिक्षक को छात्रों का भार लेना चाहिए व उनकी समस्याओं को दूर करना चाहिए खिड़कियों की तरह शिक्षक को दूर-दृष्टि रखनी चाहिए।
बी.एस.टी.सी. के प्राचार्य ओमप्रकाश जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक के महत्व की चर्चा की। डॉ. पुरोहित ने शिक्षक के लिये ज्ञान, कर्म, साथ-साथ रहने, अपनी सोच को विकसित करने, भावनात्मक स्थिरता एवं गहराई से व्यक्ति की समझ को समझना ही एक सफल शिक्षक के गुण बताये है उन्होने कहा कि किसी भी शिक्षक का विजन स्पष्ट होना चाहिए तभी वह आगे का रास्ता बना पायेगा व आगे बढ़कर अपनी मंजिल व खुशियां पा सकेगा। आपने शिक्षक को एक कुम्हार की संज्ञा दी जो अपनी चॉक पर कच्ची मिट्टी से भिन्न-भिन्न सुन्दर रूपो के पात्रों का निर्माण करता है।
बी.एड में नवआगन्तुक छात्राध्यापकों का तीन दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम का समापन भी शिक्षक दिवस पर किया गया। जिसमें नवाचार तकनीक का प्रयोग करते हुए छात्राध्यापकों को वर्षपर्यन्त होने वाले शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal