geetanjali-udaipurtimes

पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का हुआ सम्मान

लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा कल हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित समारोह में क्लब के पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर थे।

 | 
पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का हुआ सम्मान

लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा कल हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित समारोह में क्लब के पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर थे।

इस अवसर पर नाहर ने कहा कि यह सम्मान पूर्वाध्यक्षों के अनुभवों का सम्मान है जिनके अनुभवों से क्लब के सेवा कार्यो को दर्शाता है। उन्होनें बताया कि विश्व में लायन्स अन्तराष्ट्रीय के वर्तमान में साढ़े छियालिस हजार क्लब अध्यक्ष एंव पौने चौदह लाख सदस्य है। जिनके जरीये विश्व में लायनवाद कायम है।

समारोह में अनिल नाहर, क्लब अध्यक्ष एन.एन.अग्रवाल, सचिव आर.एस.चौहान एवं कोशाध्यक्ष एस.एल.काबरा ने पूर्वाध्यक्ष एम.एस.नाहर, बी.एल.धुप्पड़, बी.एल.चौधरी, वी.के. बंसल,राकेश जोधावत,एस.एस.माण्डावत, शैलेष व्यास, एस.एस.सोमानी, दिनेश कोठारी, डॉ. आर.एल.जोधावत व रोशनलाल जैन का माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। एस.एस.माण्डावत ने अनिल नाहर को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अरविन्द चतुर भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एन.एन.अग्रवाल ने कहा कि रिजन-9 की 9 मार्च को रिजनल कॉन्फ्रेन्स का शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें रिजन-9 के सभी क्लब भाग लेंगे। प्रारम्भ में अग्रवाल ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। सचिव आर.एस.चौहान ने जनवरी व फरवरी माह में क्लब द्वारा आयोजित किये गये सेवा कार्यो का ब्यैारा दिया। समारोह का संचालन सचिव आर.एस.चौहान ने किया।

धन्यवाद कोषाध्यक्ष एस.एल.काबरा ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal