हॉस्टल छात्राओं ने वार्डेन के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप
चेतक गांधीग्राउंड के पास स्थित स्कूल राजस्थान महिला परिषद की छात्राओं ने आज होस्टल की अनियमितता के चलते वार्डन रेखा लोधा के खिलाफ शिकायत करते हुए वार्डेन और हॉस्टल स्टाफ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम ने छात्राओं की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुयें जाँच के आदेश दिये।
उदयपुर 3 अगस्त 2019, चेतक गांधीग्राउंड के पास स्थित स्कूल राजस्थान महिला परिषद की छात्राओं ने आज होस्टल की अनियमितता के चलते वार्डन रेखा लोधा के खिलाफ शिकायत करते हुए वार्डेन और हॉस्टल स्टाफ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम ने छात्राओं की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुयें जाँच के आदेश दिये।
एडीएम सिटी के समक्ष छात्राओ ने बताया की हॉस्टल के कर्मचारियो द्वारा छात्राओ से शौचालय की सफाई करवायी जाती है। उन्हे खाने के नाम पर सिर्फ 2 रोटिया दी जाती है। छोटी बच्चियाँ से सब्जिया कटवायी जाती हे उन्हे सर्फ साबुन शेम्पू आधा दिया जाता है और पुरे प्राप्त पेपर पर दस्तखत करवाये जाते हे। यही नहीं छात्राओं के साथ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल भी किया जाता है।
अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें
छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन के खिलाफ हिम्मत करके कलेक्टरी पहुचने का प्रयास किया। बीच रास्ते से ही होस्टल के स्टाफ ओर वार्डन ने सभी छात्राओ को धमकाते हुये वापस हॉस्टल जाने का आदेश दिया ओर वह वापस ले जाने मे सफल भी हुई लेकिन रास्ते से गुजरते हुए अरुण टॉक की नजर छात्राओ पर पडी तो उन्होने रुक कर पुरा मामला जाना ओर सभी छात्राओ को कलेक्टरी ले के पहुंचे। मौके पे राजेश मेनारिया, जगदीश पालीवाल, शाहिद हुसेन आदि भी पहुंचे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal