होटल उद्योगों को अब मिलेगें गुणवत्ता युक्त क्लिनिंग उत्पाद
रूट्स कमल्टी क्लीन लि. द्वारा इटली निर्मित क्लिनिंग प्रोडक्ट पर आज एक कार्यशाला होटल गोल्डन टुलीप में आयोजित की गई। जिसमें इटली की टीटीएस कम्पनी के निर्यात विपणन प्रबन्धक एलेसेन्ड्रो कोस्टानतिनी मुख्य वक्ता थे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में रूट्स कम्पनी के टीम लीडर नदीम खान एंव क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।
रूट्स कमल्टी क्लीन लि. द्वारा इटली निर्मित क्लिनिंग प्रोडक्ट पर आज एक कार्यशाला होटल गोल्डन टुलीप में आयोजित की गई। जिसमें इटली की टीटीएस कम्पनी के निर्यात विपणन प्रबन्धक एलेसेन्ड्रो कोस्टानतिनी मुख्य वक्ता थे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में रूट्स कम्पनी के टीम लीडर नदीम खान एंव क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।
कोस्टानतिनी ने बताया कि कम्पनी द्वारा होटल उद्योग के लिए क्लिनिंग वाईपर, वेक्यूम क्लीनर, डस्टबिन, कारपेट केयर, माइक्रो फाईबर क्लॉथ, सिंगल डिस्क मशीन, माइक्रो फाइबर रिफिल, ड्राई मोप, वेट मोप ट्रोली का निर्माण किया जाता रहा है लेकिन अब इसमें मेजिक ट्रोली नामक नवनिर्मित उत्पाद को भी शामिल किया गया है।
टीम लीडर नदीम खान ने बताया कि रूट्स कम्पनी द्वारा ऑल टाईप ऑफ सोल्यूशन का भी निर्माण किया जाता है। जिससे होटल की साफ-सफाई में भी अधिक स्वच्छता आ सके।
इस अवसर पर कम्पनी के अधिकृत वितरक प्रकाश डायकेम के प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अब तक उदयपुर में इस क्षेत्र में लॉकल उत्पाद का ही प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन पहली बार इस क्षेत्र में कम्पनी प्रोडक्ट उपलब्ध हो पाया है।
कम्पनी द्वारा निर्मित इन उत्पादों की गुणवत्ता उच्च तो है ही साथ ही ये दीर्घावधि तक चलते है। कम्पनी द्वारा निर्मित नव उत्पाद मेजिक ट्रोली को अपनी जरूरत के अनुसार उसमें बदलाव किया जा सकता है।
कम्पनी के उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कम्पनी द्वारा होटल उद्योग सहित विभिन्न उद्योग में काम आने वाले करीब 3000 से अधिक सोल्यूशन एंव क्लिनिंग उत्पादों का निर्माण करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal