होटल रामाड़ा में लगी आग़, होटल प्रबंधन नें प्रेस रिपोर्टों के कैमरे छीने
आज सुबह तकरीबन छ: बजे रामपुरा चौराहे के समीप एक तीन सितारा होटल में अज्ञात कारणवश आग लग गई, होटल प्रबन्धन प्रशासन को सुचना नहीं करते हुए स्वयं ही आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। धुंए के गुब्बार उठते देख, क्षेत्र वासियों की सुचना पर प्रशासन के साथ-साथ मिडिया भी मौके
आज सुबह करीब 6 बजे रामपुरा चौराहे के समीप होटल रमाड़ा के लांड्री स्टोर में आग लग गई, जिससे वह पड़ा सामान जल कर राख हो गया। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों नें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीँ घटना की जानकारी लेने आये मीडिया कर्मियों के साथ होटल स्टाफ नें मारपीट की तथा 4 फ़ोटो जर्नलिस्ट के कैमरे छीन लिए। घटना पर कड़ा रोष जताते हुए मीडिया कर्मियों ने होटल मालिक और मेनेजर के खिलाफ नाई पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
प्राप्त सूचना के अनुसार, होटल में आग की सूचना दमकल विभाग को आसपास के लोगो ने दी जबकि होटल प्रबंधन करीब 2 घंटे तक खुद आग़ पर काबू पाने की कोशिश कर रहा था। होटल से धुंए के गुबार को उठते देख, क्षेत्र वासियों की सूचना पर प्रशासन के साथ-साथ मिडिया भी मौके पर पहुँच गई। मिडिया कर्मियों के द्वारा फोटो लेने का विरोध करते हुए होटल प्रबन्धन ने मिडिया से कथित मारपीट की और उनके कैमरे छिन लिए ।
स्थानीय दैनिक अखबारों के रिपोर्टर कृष्णा तंवर, अविनाश जग्नावत, कबीर झेठी और चंचल सनाढ्य के साथ मारपीट व छिना-झपटी करते हुए उनके कैमरे छीन लिए गए एंव मारपीट के दौरान रिपोर्टर कबीर को हल्की चोट आई। इस घटना से सभी मिडिया कर्मियों की होटल प्रबन्धन से जमकर बहस हो गई।
अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक (शहर) तेजराज सिंह ने मिडिया के साथ-साथ होटल के आला अधिकारियो से बात की। इस पूरे मामले पर होटल मेनेजमेंट अपनी चुप्पी साधे है।
मिडियाकर्मी कबीर ने बताया कि “जब मैं होटल में आकर फोटो ले रहा था, होटल के गार्ड के मना किया। इस पर मैं और कृष्णा वहीँ खड़े हो गए। इस दौरान गार्ड व मेनेजर ने आकर मारपीट करते हुए मेरा मैमोरी कार्ड तथा कृष्णा का कैमरा छीन लिया।

लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अख्तर हुसैन खान ने कहा की “दो घंटे से आग लगी हुई थी, पर प्रशासन को सूचना देना वाजिब नही समझा गया, और जानकारी लेने आए मिडिया से मारपीट की। इस बात से यह साफ पता चल रहा है की होटल अपनी लापरवाही छिपा रहा है, हमने इस मामले में संयुक्त रूप से मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, होटल स्टाफ नें प्रेस रिपोर्टरों के कैमरे वापस कर दिए पर उसमे से सारे फ़ोटो हटा दिए गए।
डी वाय एसपी (आदिवासी क्षेत्र) अता-उर-रहमान ने बताया कि रिपोर्टरों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी आगे जांच होगी । सी आई, नाई पुलिस स्टेशन, महावीर शर्मा ने बताया कि होटल के मालिक रतन तलदार, उनके भाई सुनील तलदार और एकाउंट्स विभाग के कंचन लालवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आग लगने के कारणों को अभी तक खुलासा नहीं हो सका पर आशंका जताई जा रही है की आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
