हज 2022 के लिए आवेदन शुरू - इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन


हज 2022 के लिए आवेदन शुरू - इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन

इस बार अनुमति के हिसाब से हज की रकम रु. 3,35,000 से रु. 4,07,000 तक हो सकती है - जहीरुद्दीन सकका

 
Haj

हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से  हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 तक हैं।

इस बार सऊदी अरब सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत विशिष्ट परिस्थितियों में हज 2022 का आयोजन क्या जाना प्रस्तावित है।  हज यात्रियों को कोविड-19 के लिए दोनों वैक्सीन लगी होनी चाहिए आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की साइट पर ऑनलाइन करनी होगी जिसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹300 ऑनलाइन जमा करानी पड़ेगी। 

इस बार भी 65 वर्ष से ज्यादा को अनुमति नहीं होगी। आवेदन करते समय पासपोर्ट, बैंक पासबुक, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं कैंसिल चेक लगाना होगा। हज 2022 के लिए हज यात्रा जून-जुलाई में होगी। 

हज ट्रेनर उदयपूर के जहीरूद्दीन सक्का ने बताया इस बार भी भारत में 10 जगह से उड़ाने चलेंगी, जिसमें राजस्थान वालों को दिल्ली से उड़ान भरनी होगी। इस बार अनुमति के हिसाब से हज की रकम रु. 3,35,000 से रु. 4,07,000 तक हो सकती है। हज आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे। आवेदक अधिक जानकारी अंजुमन तालीम इस्लाम एवं छिपा ऑनलाइन, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, कोर्ट चौराहा एवं मकबूल अहमद, सवीना छोटी मस्जिद के पास और मुस्लिम मुसाफिर खाना से ले सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal