एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, उदयपुर ने जीते पांच सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
सेमिनार में विश्व भर के प्रमुख होटलों एवं व्यवसाईयों के साथ उच्च स्तरीय चयन समिति भी थी। जिसमें बेस्ट वेडिंग होटल श्रेणी में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की शिवनिवास पैलेस, उदयपुर को गोल्डन अवार्ड, फतहप्रकाश पैलेस उदयपुर को भी गोल्डन अवार्ड, गजनेर पैलेस को ब्रोंज अवार्ड, बेस्ट वेडिंग वेन्यू में सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक को गोल्डन अवार्ड तथ
होटलों एवं शाही शादियों के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को विशिष्ठ श्रेणी में पांच अवार्ड प्राप्त हुए है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक सम्मेलन में दिए गए 6 विशिष्ठ अवार्डों में से पांच अवार्ड एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स ने हासिल किए।
इंटरनेशनल कंवेशन ऑफ द वेडिंग फ्रटर्नीटी 2017 द्वारा ग्रेट इंडियन वेडिंग अवार्ड्स (जीवा) के तहत हाल ही में 21 से 23 जुलाई तक दिल्ली की होटल अंदाज (द हयात) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में विश्व के प्रमुख 6 अवार्डों में से पांच अवार्ड्स पर एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर ने अपना वर्चस्व कायम किया।
सेमिनार में विश्व भर के प्रमुख होटलों एवं व्यवसाईयों के साथ उच्च स्तरीय चयन समिति भी थी। जिसमें बेस्ट वेडिंग होटल श्रेणी में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की शिवनिवास पैलेस, उदयपुर को गोल्डन अवार्ड, फतहप्रकाश पैलेस उदयपुर को भी गोल्डन अवार्ड, गजनेर पैलेस को ब्रोंज अवार्ड, बेस्ट वेडिंग वेन्यू में सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक को गोल्डन अवार्ड तथा जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ। ये अवार्ड एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के जनरल मैनेजर इवेंट एवं सेल्स दशरथ सिंह राठौड़ ने प्राप्त किए। यह अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स मैनेजमेंट के ज्ञाता बेनी अविसार, इवेंट डिजाइनर कोलिन कोवि तथा एस चांद ग्रुप के दिनेश कुमार झुंझुनूंवाला ने प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सभी होटलें अतिथि देवो भव: के मूल मंत्र पर कार्य करती है। इसके साथ ही ग्रुप के चेयरमेन अरविन्द सिंह मेवाड़ के दिशानिर्देश पर जीवंत विरासत संरक्षण में भी अपना संपूर्ण योगदान दे रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal