पीडि़तों तक सेवा के लिए पहुंचना ही मानवता: पोद्दार
इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमेन श्रीमती किरण पोद्दार ने कहा कि पीडि़त मानव तक पहुंचकर उसकी आवश्कयता की पूर्ति करना ही मानवता है और सच्चे अर्थो में यह जीवन जीने की एक कला भी है।
The post
इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमेन श्रीमती किरण पोद्दार ने कहा कि पीडि़त मानव तक पहुंचकर उसकी आवश्कयता की पूर्ति करना ही मानवता है और सच्चे अर्थो में यह जीवन जीने की एक कला भी है।
वे आज इनरव्हीन क्लब उदयपुर की क्लब की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर अपने सम्मान में रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि पीडि़त के साथ मौजूद रहना भी मानवता है क्योंकि आपकी उपस्थिति उसके दुखों को बांटती है।
इस अवसर पर पोद्दार,डिस्ट्रिक्ट सचिव रजनी अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष मधु सूद व सचिव शकुन्तला धाकड़ ने क्लब की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराड़ा की प्रधानाध्यापिका सुधा भण्डारी को विद्यार्थियों के लिए स्वेटर तथा आर्य समाज कन्या महाविद्यालय को डीवीडी प्लेयर भेंट किया। शीला तलेसरा ने अतिथि के हाथों क्लब बुलेटिन का तथा मधु नाहर ने स्वंय द्वारा लिखित पुस्तक ‘मां’ का विमोचन कराया। इस अवसर पर रजनी अग्रवाल ने इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की। चेयरमेन का परिचय दर्शना सिंघवी ने दिया।
प्रांरभ में क्लब अध्यक्ष मधु सूद ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव शकुन्तला धकड़ ने विगत पंाच माह के दौरान किये गए सेवा कार्यो की सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में धन्यवाद सचिव शकुन्तला धाकड़ ने दिया। शुरूआत में विजयलक्ष्मी बंसल,नीना मारू,सुरजीत कौर छाबड़ा,आशा कुणावत व पुष्पा चौधरी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। समारोह में रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया,सचिव ओ.पी.सहलोत,पूर्व प्रान्तपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी,निर्मल सिंघवी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal