geetanjali-udaipurtimes

हुनर भाटिया का इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए चयन

68वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन की बदौलत चयन 
 | 

उदयपुर  30 दिसंबर 2025। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में उदयपुर की प्रतिभाशाली निशानेबाज़ हुनर भाटिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए अपना स्थान पक्का किया है।

हुनर भाटिया के इस महत्वपूर्ण चयन पर खेल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके इस प्रदर्शन से उदयपुर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और खेल जगत में उन्हें एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में देखा जा रहा है।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #HunarBhatia #UdaipurSports #RajasthanSports #IndianShooting #RifleShooting #NationalShootingChampionship #IndiaTeamTrials #EmergingAthlete