हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सामाजिक सरोकारो से समुदायों का कायाकल्प

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सामाजिक सरोकारो से समुदायों का कायाकल्प

ग्राम पंचायत एवं हिंदुस्तान जिक मिलकर इस कार्य मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है

 
HZL

हिंदुस्तान जिंक जावर माइन्स द्वारा निगमित सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों के तहत टीडी ग्राम में सी सी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय सरपंच बंशी लाल मीणा, जावर माइंस के एच आर हेड दीपक गकरेजा, पंचयात जन प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सी एस आर टीम की उपस्थिति मे आरम्भ हुआ। 

इस अवसर पर सरपंच बंशीलाल मीणा ने बताया कि गाँव में हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा टीडी पंचयात मे अनेकों सामुदायिक विकास के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारत्मक बदलाव देखने को मिल रहे है और ग्राम पंचायत इस सहयोग के लिए जावर माइंस का आभार प्रकट करती है तथा भविष्य मे भी एक दुसरे के सहयोग हेतु पंचायत हमेशा तत्पर रहेगी।

सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों के तहत ग्राम जावर मे रिटर्निंग वॉल निर्माण एवं फीलिंग कार्य का शुभारंभ स्थानीय सरपंच प्रकाश मीणा, जावर माइंस प्रशाशनिक अधिकारी अभिमन्यु सिंह राणावत, पंचयात जन प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सी एस आर टीम की उपस्थिति मे आरम्भ हुआ। 

इस मोके पर सरपंच प्रकाश मीणा ने बताया की हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा ग्राम पंचयात में कई प्रकार के सामुदायिक विकास के कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे ग्राम पंचयात निरंतर विकास की और अग्रसर है और ग्राम मे आधारभूत सुविधाएं विकसित हो रही है, ग्राम पंचायत इस सहयोग के लिए जावर माइंस का आभार प्रकट करती है और भविष्य मे एक दुसरे के सहयोग हेतु पंचायत हमेशा तत्पर रहे ।

सकारात्मक सोच के साथ जन प्रतिनिधि एवं जावर माइंस एक दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़गे। किसी भी गाँव मे आधारभूत सरचना वहाँ के समुदाय के विकास मे सकारात्मक भूमिका अदा करती है, अत  ग्राम पंचायत एवं हिंदुस्तान जिक मिलकर इस कार्य मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कार्य के दौरान भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने के लिए कहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal