लौट कर तेरे दर से ना जाऊँगा खाली …….


लौट कर तेरे दर से ना जाऊँगा खाली …….

नोटबंदी के 5 दिन बीत जाने के बाद सोमवार को बैंकों में अवकाश रहने के कारण एटीएम के हाल-बेहाल ही रहे। शहर की प्रमुख बैंको के एटीएम पर लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। कहीं पर बैंकों के एटीएम बंद पड़े थे तो कहीं मशीनों ने पैसे उगलने बंद कर दिए थे। जहां पैसे निकल रहे थे, वहां लंबी कतारें लग गई थीं। यहां आया हर शख्स अपनी झोली भरकर ले जाना चाह रहा था और मन में ये दुआएं भी कर रहा था कि कहीं एटीएम में पैसे आना बंद ना हो जाए, कहीं एटीएम खाली ना हो जाए।

 

लौट कर तेरे दर से ना जाऊँगा खाली …….

नोटबंदी के 5 दिन बीत जाने के बाद सोमवार को बैंकों में अवकाश रहने के कारण एटीएम के हाल-बेहाल ही रहे। शहर की प्रमुख बैंको के एटीएम पर लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। कहीं पर बैंकों के एटीएम बंद पड़े थे तो कहीं मशीनों ने पैसे उगलने बंद कर दिए थे। जहां पैसे निकल रहे थे, वहां लंबी कतारें लग गई थीं। यहां आया हर शख्स अपनी झोली भरकर ले जाना चाह रहा था और मन में ये दुआएं भी कर रहा था कि कहीं एटीएम में पैसे आना बंद ना हो जाए, कहीं एटीएम खाली ना हो जाए।

सोमवार को ऐसे दृश्य शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे एटीएमों पर देखने को मिले। वहीं, बैंकों के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। शहर के विभिन्न स्थानों पर एसबीआई, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई आदि के एटीएम बंद मिले। जो खुले थे उनमें से नोट निकलने बंद हो गए थे। आस पास के कई गाँव से ग्रामीण उदयपुर पहुंचे लेकिन यहां एटीएम बंद होने से उन्हें बहुत परेशानी हुई।

इसी तरह कई अन्य लोग भी एटीएम पर पैसे निकलवाने पहुंचे लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकलने व बंद होने से उनको खासी दिक्कतें आईं। अब जब मंगलवार को बैंक फिर से खुलेंगे तो शायद उनकी समस्या का हल हो पाए।

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags