आईसीएआई जीएसटी सहायता डेस्क शुरू


आईसीएआई जीएसटी सहायता डेस्क शुरू

जीएसटी के अन्तर्गत जीएसटीएन लेने के लिए व्यापारी वर्ग में जागरूकता का अभाव है क्योंकि अब तक उदयपुर संभाग में जहाँ 39 हजार कम्पलीट माईग्रेशन होने चाहिये थे वहीं संख्या मात्र सवा चार हजार तक ही पंहुच पायी है। देश भर में जहाँ 580 हजार लोगों को माईगशन लेना चाहिय था वहीं 4 लाख 40 हजार लोगों ने आवदेन किया लेकिन 90 हजार लोगों ने कम्पलीट माईग्रेशन कराया है। विभाग द्वारा समय-समय पर जीएसटी को लेकर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है।

 
आईसीएआई जीएसटी सहायता डेस्क शुरू

आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी पर आमजन को निःशुल्क सलाह एवं जानकारी देने के लिए आईसीएआई की उदयपुर ब्रान्च द्वारा जीएसटी सहायक डेस्क कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार से देहलीगेट स्थित कन्ट्रोल रूम के सामने स्थित एसएमबी बिल्ड मार्ट सोल्यूशन पर की गई। सहायता डेस्क का उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, केन्द्रीय उत्पाद कर विभाग के सहायक आयुक्त के.सी.शर्मा एवं वाणिज्य कर विभाग की उपायुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने किया।

इस अवसर पर प्राज्ञ केवलरमानी ने कहा कि जीएसटी के अन्तर्गत जीएसटीएन लेने के लिए व्यापारी वर्ग में जागरूकता का अभाव है क्योंकि अब तक उदयपुर संभाग में जहाँ 39 हजार कम्पलीट माईग्रेशन होने चाहिये थे वहीं संख्या मात्र सवा चार हजार तक ही पंहुच पायी है। देश भर में जहाँ 580 हजार लोगों को माईगशन लेना चाहिय था वहीं 4 लाख 40 हजार लोगों ने आवदेन किया लेकिन 90 हजार लोगों ने कम्पलीट माईग्रेशन कराया है। विभाग द्वारा समय-समय पर जीएसटी को लेकर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर केन्द्रीय उत्पाद कर विभाग के सहायक आयुक्त के.सी.शर्मा ने कहा कि 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को लेकर विभाग ने अपनी पूरी तैयारिया कर ली है। इस सन्दर्भ में जनता को विभाग के अधिकारियों द्वारा फार्म भरने की ट्रेनिंग दी जा रही है। विभाग ने भी अपने सतर पर अपनी हेल्प डेस्क चला रखी है।

महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि सरकार के हर कार्यक्रम में जनता की भागीदारी आवश्यक है। जब तक जनता की भागीदारी नहीं होगी तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है। आईसीएआई द्वारा प्रारम्भ की गई यह सहायता डेस्क आमजन के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

प्रारम्भ में आईसीएआई की उदयपुर शाखा के चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने कहा कि जीएसटी पर निःशुल्क सलाह एवं जानकारी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सांय 5 से 7 बजे तक आगामी 30 सितम्बर तक देहलीगेट स्थित कन्ट्रोल रूम के सामने स्थित एसएमबी बिल्ड मार्ट सोल्यूशन पर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस डेस्क का मुख्य उद्देश्य आमजन को जीएसटी की बेसिक जानकारी देने एवं उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस डेस्क पर शहर के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट एवं जीएसटी विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे, जो आमजन को निःशुल्क सलाह एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक सप्ताह इस डेस्क पर वाणिज्य कर विभाग, आयकर एवं उत्पाद कर विभाग के अधिकारी भी आमजन को सलाह देंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए विशाल मेनारिया ने किया। इस अवसर पर विभिन्न चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, दोनों विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags