आईसीएआर महानिदेशक डॉ. टी. मोहापात्रा ने किया एमपीयूएटी का दौरा
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. टी. मोहापात्रा ने मंगलवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। डॉ. टी. मोहापात्रा मक्का कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करने उदयपुर आऐ हैं।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. टी. मोहापात्रा ने मंगलवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। डॉ. टी. मोहापात्रा मक्का कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करने उदयपुर आऐ हैं।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति प्रो ऊमा शंकर शर्मा के आग्रह पर डॉ. मोहापात्रा ने आरसीए, पोल्ट्री फार्म, गृहविज्ञान महाविद्यालय, डेयरी विज्ञान और सीटीएई की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन कर जैविक खेती, प्रताप धन कुक्कुट, सीटीएई स्थित सोलर विद्युत प्लांट, फार्म मशीनरी विभाग, अपेरल डिजाइनिंग की अनुभवात्मक प्रशिक्षण इकाई, टमाटर कैचप और आंवला प्रसंस्करण इकाइयों, का अवलोकन कर उनमें विशेष रूचि दिखाई।
डॉ. मोहापात्रा ने अनुसंधान एवं प्रसार परियोजनाओं तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त विशिष्ठ उपलब्धियों एवं विकसित तकनीकों को राजस्थान के किसानों व कृषि विद्यार्थियों के लिये अत्यंत उपयोगी बताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal