बलिकाओं को डिजीटल शिक्षा से जोडने हेतू आईसीडी ने दिये लेपटॉप
सुदूर ग्रामीण क्षैत्रों मे पढने वाले बच्चें ना सिर्फ उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करेंगे, बल्कि डिजीटल शिक्षा के क्षैत्र मे भी आगे बढेंगे
सुदूर ग्रामीण क्षैत्रों मे पढने वाले बच्चें ना सिर्फ उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करेंगे, बल्कि डिजीटल शिक्षा के क्षैत्र मे भी आगे बढेंगे। गांव मे पढने वाले बच्चों और शहर के निजी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों मे शिक्षा को लेकर कोई असमानता नही रहेगी। यह उद्बोधन स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय विकास आयोग (आईसीडी) के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत ने बाघपुरा मे आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन शिविर एवं लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण के पश्चात् व्यक्त किये। इस मौके पर राजावत ने ‘‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’’ का संदेश देते हुए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।
आयोग के बाघपुरा के डायरेक्टर महेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि आयोग द्वारा पूर्व मे की गई घोषण के अनुरूप 10वीं एवं 12वीं मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 22 विद्यार्थियों को समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक व निर्माता विक्रम मोदी, विशिष्ठ अतिथि नॉर्थ इंडिया फिल्म टीवी प्रोड्यूसर एसाोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जुगलान आयोग के डायरेक्टर मांगीलाल मेघवाल, कुसूम मेघवाल, ललित कुमार सालवी, संजय पालीवाल सहित श्याम वैष्णव, शशिकला जीनगर, उपसरपंच निर्मल टेलर ने विद्याार्थियों को लैपटॉप प्रदान किये। लेपटाॅप पाने वालों मे छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा थी जिससे लगता है कि अब हमारी बेटीयां शिक्षा के क्षैत्र मे आगे बढ रही है।
कार्यक्रम के दौरान आईसीडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 300 महिलाओं को साड़ी एवं 500 बच्चों को स्कूल जूते भी वितरित किये गये। समारोह से पूर्व आईसीडी सदस्यों व विधार्थियों द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ व समृद्ध भारत एवं विभिन्न जनकल्याणकारी मुद्दों वाली तख्तियों व बैनर के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal