आईसीडी के कार्यक्रम निर्धनों के लिए वरदान साबित होंगे
फेडरेशन ऑफ इण्डिया सिने कर्मचारी के महासचिव दिनेश चतुर्वेदी दद्दु ने कहा कि अन्तर्राष्टीय विकास आयोग द्वारा ग्रामीण एंव निर्धन महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों के लिए आयोजित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में उनके लिए वरदान साबित होंगें।
फेडरेशन ऑफ इण्डिया सिने कर्मचारी के महासचिव दिनेश चतुर्वेदी दद्दु ने कहा कि अन्तर्राष्टीय विकास आयोग द्वारा ग्रामीण एंव निर्धन महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों के लिए आयोजित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में उनके लिए वरदान साबित होंगें।
वे आज अन्तर्राष्टीय विकास आयोग द्वारा निर्धन महिलाओं को प्रदान की गई निःशुल्क सिलाई मशीनें एवं आरओ की लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि आईसीडी द्वारा चलाये जा रहे स्वरोजगार, शिक्षा, अफोर्डेबल हाउस, सिटी डवलपमेन्ट व रोजगार हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम निश्चित रूप से गरीब लोगों को लाभान्वित करेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकार मंच के अध्यक्ष रामेश्वरलाल सेवार्थी ने कहा कि आईसीडी के उपक्रम उत्पाद निर्माता एवं उपभोक्ता के बीच बिचौलिये को समाप्त करेगें। उन्होेंने सलाह दी कि आईसीडी उत्पाद निर्माताओं को एक ऐसा बाजार उपलब्ध कराएं जहंा उत्पादक को उसकी लागत मूल्य के कुछ मुनाफा एवं उपभोक्ताओं अन्य बाजार से सस्ता माल मिल सकें।
कार्यक्रम में भारत सरकार के सलाहकार धर्मेन्द्रसिंह ने निःशुल्क सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली सभी 251को अपनी ओर 500-500 रूपयें देने की घोषणा की। समारोह में ही सेलो कम्पनी के सीईओ शरद अग्रवाल ने घोषणा की कि जहंा-जहंा भी आईसीडी के कार्यालय खुलेंगें वहंा-वहंा सेलो कम्पनी की ओर से मोड्यूलर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होेंने आईसीडी के आगामी कार्यक्रम में 21 सिलाई मशीनें सेलो कम्पनी की ओर से देने की यह भी घोषणा की।
निर्धन महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें- उदयपुर जिले की 251 निर्धन एवं जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को रोजगार हेतु आईसीडी की ओर से निःशुल्क मशीनंे प्रदान की गई।
आरओ की हुई लॉन्चिंग- अतिथियों ने समारोह में डबोक,झाड़ोल, मावली आदि के विद्यार्थियों द्वारा उच्च तकनीकीयुक्त तैयार किये गये डोमेस्टिक वॉटर आरओ की लांचिंग की। इसके साथ ही जनता को कम दर पर आधुनिक तकनीकी युक्त आरओ उपलब्ध हो पायेगा।
प्रारम्भ में आईसीडी के अन्तर्राष्टीय चेयरमेन बलवीरसिंह राजावत ने कहा कि आईसीडी का यह कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा। आरओ की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग बेरोजगार छात्रों के कौशल विकास में किया जाएगा। आईसीडी के राजस्थान के चेयरमेन प्रभु गुर्जर ने कहा कि फिलहाल आयोग का मुख्य ध्येय युवाओं में उद्यमशीलता बढ़ाना है। इसके लिए आयोग से जुड़े सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाऐंगे। प्रशिक्षण के बाद आयोग द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए मान्य सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे ताकि उन्हें रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर कॉमर्स कॉलेज के पूर्व डीन दरियावसिंह चुण्डावत,शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अजयसिंह, महिला मसाज की अध्यक्ष माया कुम्भट,वंचति मोर्चा दिल्ली के संयोजक लक्ष्मण देव,आईसीडी के सचिव गजेन्द्र शर्मा,रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष गिरीश वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष ऋतु वैष्णव, समाजसेवी हरीश गुर्जर, बंशीलाल, दिलीपसिंह संारगदेवोत सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। कार्यकम का संचालन प्रतीक्षा दवे एवं रवि मल्होत्रा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal