बायोलॉजिकल पार्क में भालुओं को आइसक्रीम, शेरों को स्नान


बायोलॉजिकल पार्क में भालुओं को आइसक्रीम, शेरों को स्नान

भीषण गर्मी से वन्यजीव भी बेहाल

 
biological park

उदयपुर 10 अप्रैल 2025। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब केवल इंसानों पर ही नहीं, बल्कि वन्यजीवों पर भी देखने को मिल रहा है। सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग ने जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। 

बायो पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. हिमांशु व्यास ने बताया कि जानवरों की खानपान और दिनचर्या में बदलाव किया गया है। खासतौर पर भालुओं को ठंडक देने के लिए उन्हें आइसक्रीम खिलाई जा रही है। वहीं, शेरों को सुबह और शाम पानी से स्नान कराकर खुले क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।

biological park

पार्क में मौजूद सभी वन्यजीवों को नियमित रूप से पानी के साथ ग्लूकॉन-डी और इलेक्ट्रॉल दिया जा रहा है, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो। 

बायो पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि जानवरों के पिंजरों के बाहर कूलर और ग्रीन नेट लगाए गए हैं। इसके अलावा पंखों से भी ठंडी हवा की व्यवस्था की गई है। पार्क के केयर टेकर रामसिंह ने बताया कि हर रोज़ जानवरों को नहलाकर पार्क में छोड़ा जाता है ताकि वे गर्मी को झेल सकें।

गर्मी को ध्यान में रखते हुए पार्क के समय में भी बदलाव किया गया है। अब बायोलॉजिकल पार्क सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

वन विभाग की ये पहल न केवल वन्यजीवों की देखभाल का अच्छा उदाहरण है, बल्कि पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी को भी दर्शाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal