आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपना शाखा नेटवर्क बढ़ाया | तीन नई शाखाओं का उद्घाटन


आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपना शाखा नेटवर्क बढ़ाया | तीन नई शाखाओं का उद्घाटन

समेकित सम्पदा की दृष्टि से निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपनी तीन नई शाखाओं क्रमशः सविना, सोभागपुरा और रेती स्टैण्ड का उद्घाटन किया। इन शाखाओं के परिसर में एटीएम सुविधा भी 24X7 उपलब्ध रहेगी। शहर में इस बैंक की अब 19 शाखाएं कार्यरत ह

 
आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपना शाखा नेटवर्क बढ़ाया | तीन नई शाखाओं का उद्घाटन

संजय भार्गव – LIC वरिष्ठ डिवीजनल मैनेजर द्वारा ICICI रेती स्टेंड शाखा का उद्घाटन

समेकित सम्पदा की दृष्टि से निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपनी तीन नई शाखाओं क्रमशः सविना, सोभागपुरा और रेती स्टैण्ड का उद्घाटन किया। इन शाखाओं के परिसर में एटीएम सुविधा भी 24X7 उपलब्ध रहेगी। शहर में इस बैंक की अब 19 शाखाएं कार्यरत हो गई हैं। शहर में आईसीआईसीई बैंक शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

बैंक की सोभागपुरा शाखा का उद्घाटन देवस्थान विभाग के आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने किया, जबकि सविना शाखा का उद्घाटन जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने किया। एलआईसी इण्डिया, उदयपुर के सीनियर डिवीजनल मैनेजर संजय भार्गव ने बैंक की रेती स्टैण्ड स्थित तीसरी शाखा का उद्घाटन किया।

आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपना शाखा नेटवर्क बढ़ाया | तीन नई शाखाओं का उद्घाटन

जीतेन्द्र उपाध्याय – आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर द्वारा ICICI सोभागपुरा शाखा का उद्घाटन

यह शाखाएं सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक खुली रहेगी वहीं माह के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी शाखाओं में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक लेनदेन किया जा सकेगा।

इन शाखाओं में अकाउन्ट्स की विशद् श्रंखला, जमा एवं ऋण सहित बचत एवं चालू खातों जिनमें जमा, ऑटो, आवास, स्वर्ण, व्यक्तिगत, एवं व्यापारिक ऋणों की समग्र श्रृंखला उपलब्ध रहेगी।  शाखा में लॉकर के साथ अप्रवासी भारतीयों (एनआरआईज – NRIs) के लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

आईसीआईसीआई बैंक ने उदयपुर में अपना शाखा नेटवर्क बढ़ाया | तीन नई शाखाओं का उद्घाटन

अविचल चतुर्वेदी – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् द्वारा ICICI सविना शाखा का उद्घाटन

आईसीआईसीआई बैंक की 31 मार्च 2017 तक पूरे देश में 4,850 शाखाएं एवं 13,882 एटीम्स कार्यरत थे।  इसकी राजस्थान में 400 से ज्यादा शाखाएं कार्यरत है जिस कारण प्रदेश में निजी क्षेत्र की यह सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थापित हो गई है।

आईसीआईसीआई बैंक एक विशाल ग्राहक आधार को अपनी सेवाएं अपने शाखा नेटवर्क और एटीएम्स, कॉल सेन्टर्स, इंटरनेट बैंकिंग (www.icicibank.com), मोबाइल बैंकिंग, बैंकिंग ऑन फेसबुक एवं ट्विटर तथा देश के सर्व प्रथम मोबाइल पर डिजीटल बैंक “पॉकेट्स बाय आईसीआईसीआई” के मल्टी चैनल नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा है।  अपडेट्स के लिए विजिट करें www.icicibank.com, हमें फॉलो करें www.twitter.com/ICICIBank.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags