आईडीएसएमटी प्रोजेक्ट सिटी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
जिले के विभिन्न शहरों के आईडीएसएमटी प्रोजेक्ट के तहत गठित सिटी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिले के विभिन्न शहरों के आईडीएसएमटी प्रोजेक्ट के तहत गठित सिटी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सलूंबर, फतहनगर, भीण्डर तथा उदयपुर में आईडीएसएमटी प्रोजेक्ट के तहत आय-व्यय तथा विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए शहर में जनसुविधाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के आरंभ में सलूंबर नगरपालिका की पं. दीनदयाल उपाध्याय आवासीय योजना में कुल 222 भूखण्डों में से अतिक्रमण से प्रभावित 44 भूखण्डों को अतिक्रमण मुक्त कराने के विषय पर जिला कलक्टर ने अधिशासी अधिकारी को संबंधित भूखण्डों को नक्शे में चिह्नित करने के निर्देश दिए व इसके लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में कार्यवाही के लिए निर्देश प्रदान करने की बात कही।
कलक्टर ने इसी आवासीय योजना में विक्रय के बाद शेष रहे 35 भूखण्डों की सार्वजनिक नीलामी तथा 32 भूखण्डों के आवंटन के माध्यम से विक्रय किए जाने की कार्यवाही इसी माह आरंभ करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस दौरान सलूंबर में कम्यूनिटी हॉल व गार्डन निर्माण की योजना के बारे में जानकारी ली तथा कम्यूनिटी हॉल के साथ पार्किंग की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, वाणिज्यिक योजना से विद्युत लाईन शिफ्ट कराने व विवेकानंद वाणिज्यिक योजना की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डंपिंग यार्ड के स्थान पर बने नवीन आवासीय योजना:
बैठक में कलक्टर ने विकास की मंशा से वर्तमान में सलूंबर नगरपालिका क्षेत्र के डंपिंग यार्ड को शहर के समीप ही उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए और वर्तमान डंपिग यार्ड वाली 7.5 बीघा भूमि का जनहित में उपयोग करते हुए उपलब्ध पर नवीन आवासीय योजना निर्माण के लिए नगरनियोजक को निर्देश प्रदान किए।
तीनों शहरों में साईन बोर्ड लगाने के निर्देश:
बैठक में जिला कलक्टर ने शहरों में जनसुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश देते हुए सलूंबर, फतहनगर और भीण्डर नगरपालिका क्षेत्र में सभी गलियों के साईन बोर्ड तैयार कर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने साईन बोर्ड के निर्माण का कार्य स्थानीय स्तर पर ही कराने के भी निर्देश दिए।
फतहनगर व भीण्डर में रोडवेज बस स्टेण्ड शुरू करने के निर्देश:
बैठक में जिला कलक्टर ने फतहनगर तथा भीण्डर के नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेण्ड के संचालन के संबंध में जानकारी ली तो पाया कि इनसे वर्तमान में बसों का संचालन नहंी किया जा रहा है। इस पर उन्होंने दोनों नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों और रोडवेज प्रबंधन को निर्देश किए कि तत्काल प्रभाव से इन बस स्टेण्डों से बसों का संचालन प्रारंभ करें।
उन्होंने इन बस स्टेण्ड से निजी बसों और अन्य वाहनों के संचालन के लिए भी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने फतहनगर के अधिशासी अधिकारी को बस स्टेण्ड पर निर्मित दुकानों की नीलामी करवाने की कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए।
विकास कार्यों के लिए दी स्वीकृतियां:
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगरपालिका के विकास के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को सहजता से स्वीकृति दी और कहा कि उपलब्ध धनराशि का लोकहित में सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने फतहनगर के नेहरू पार्क की दशा सुधारने व हाई मास्क लाईट लगाने, फतहनगर की संत विनोबा भावे योजना में पेयजलापूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने, भीण्डर में दो स्थानों पर सुलभ काम्पलेक्स निर्माण करवाने, चांदपोल दरवाजे के पास पार्क की बाउण्ड्री निर्माण करवाने, फतहनगर के सूरजपोल पार्क के भीतर सीएफएल की आपूर्ति करने सहित कई अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की।
खुद देखो और रिपोर्ट करो:
बैठक दौरान भीण्डर और सलूंबर में नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण के विषय पर भूमि चिह्नीकरण के प्रकरण पर संबंधित अधिशासी अधिकारियों द्वारा पटवारियों के उपलब्ध नहीं हो पाने की जानकारी दी तो कलक्टर ने कहा कि खुद अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करते हुए चिह्नीकरण करें तथा रिपोर्ट दें। उन्होंने इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग प्रदान करने को भी आश्वस्त किया।
उदयपुर में तीन परियोजनाओं को मिली स्वीकृति:
बैठक में आईडीएसएमटी उदयपुर परियोजना की भी समीक्षा हुई जिसमें अब तक के आय-व्यय के ब्यौरे की जानकारी ली गई। जिला कलक्टर ने क्षेत्रीय विकास की मंशा से उदयपुर में उपलब्ध राशि का उपयोग करते हुए तीन आईडीएसएमटी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करते हुए वरिष्ठ नगरनियोजक को परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में कलक्टर ने भुवाणा (चित्रकूटनगर) परियोजना में पेयजलापूर्ति के लिए लंबित कार्य पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। नगरविकास न्यास के सचिव रामनिवास मेहता ने 10.5 किमी की पेयजल वितरण लाईन में से 1.5 किमी डाले जाने व 9 किमी के शेष होने की जानकारी दी। इस पर कलक्टर ने बेड़वास को जलापूर्ति के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान लिंक रोड़ योजना पर सड़क निर्माण, आरसीएम में 100 फीट चौड़ी सड़क के लिए भूमि अवाप्ति के लिए 178 लाख की स्वीकृति देने, केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास लिंक रोड़ कम व्यावसायिक योजना के क्रियान्वयन, रिवोल्विंग फण्ड से विकसित की जाने वाली डिस्ट्रिक सेंटर व्यावासयिक योजना सहित कई योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में समस्त नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारी व नगर विकास प्रन्यास के अधिकारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal