बेटी है तो कल है – प्रो. सारंगदेवोत


बेटी है तो कल है – प्रो. सारंगदेवोत

आम जन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को नाई गांव में लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने रेली एवं नुक्कड नाटक कर आम जन को जागरूकता का संदेश दिया।

 

बेटी है तो कल है – प्रो. सारंगदेवोत

आम जन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को नाई गांव में लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने रेली एवं नुक्कड नाटक कर आम जन को जागरूकता का संदेश दिया।

नाई केन्द्र के प्रभारी डॉ. कौशल नागदा ने बताया कि रेली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रेली में छात्र छात्राए नारे लगाते हुए एवं हाथ में तख्तियां लिये चल रहे थे। नाई चौराहे पर छात्रों द्वारा पर्यावरण एवं बेटीयों को पढ़ाओं का संदेश लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि नाई केन्द्र को आधुनिक मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा और इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। हम चाहते है कि बेटियां अधिक से अधिक पढ़े तथा आत्म निर्भर बने। उन्होने कहा कि इस केन्द्र पर कौशल विकास के अल्प समय के कोर्स भी शुरू किए जायेंगे। उन्होने कहा कि बेटी है तो हम है। अगर बेटी पढ़ती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।

कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने कहा कि अभी भी इस केन्द्र के द्वारा सिलाई, बुनाई, हेण्डीक्राफ्ट के सामान तैयार करना, ब्युटी पार्लर का कोर्स आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़, अधिष्ठाता अरूण पानेरी, प्रभारी, डॉ. विजय दलाल, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. सरिता मेनारिया, डॉ. सुनिता मुर्डिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags