युवा खादी से जुडे़ तो बेरोजगारी का खात्मा संभवः मीणा


युवा खादी से जुडे़ तो बेरोजगारी का खात्मा संभवः मीणा

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार एवं ग्रामीण खादी सेवा संस्थान द्वारा जावरमाइन्स टीडी स्थित काली पिपड़ी स्टेडियम में गुरूवार को प्रधानमंत्री रोजगार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
 
युवा खादी से जुडे़ तो बेरोजगारी का खात्मा संभवः मीणा
समारोह के मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के राज्य निदेशक बद्रीलाल मीणा थे।

उदयपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार एवं ग्रामीण खादी सेवा संस्थान द्वारा जावरमाइन्स टीडी स्थित काली पिपड़ी स्टेडियम में गुरूवार को प्रधानमंत्री रोजगार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के राज्य निदेशक बद्रीलाल मीणा थे।

इस अवसर पर मीणा ने कहा कि बेरोजगारी से मुक्ति पाने का सबसे कारगर साधन खादी है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे खादी से जुड़े और राज्य में बेरोजगारी को खत्म करें। उन्हांने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिये कम से कम औपचारिकतायें पूरी करने पूरी करने पर ऋण प्राप्त हो जायेगा। इसके बाद लाभार्थी स्वरोजगार अपनाकर अपना काम शुरू कर सकता है। इस ऋण में सब्सिडी भी दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से शहद उत्पादन का प्रशिक्षण एवं उसके लिये ऋण भी दिया जा रहा है। मीणा ने आयोग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा ने इस संस्था का परिचय दिया और पीएमसीजीपी की योजना के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अम्बेडकर विकास समिति के मंत्री रामजीलाल वर्मा मुकन्दलाल मीणा,सरपंच सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal