आईजी बिनीता ठाकुर ने दिखाई झण्डी, साईकिल यात्रियों का जंगल की ओर कूच


आईजी बिनीता ठाकुर ने दिखाई झण्डी, साईकिल यात्रियों का जंगल की ओर कूच
 

तीन दिवसीय “पैडल-टू-जंगल“ के रोमांच का आगाज
 
आईजी बिनीता ठाकुर ने दिखाई झण्डी, साईकिल यात्रियों का जंगल की ओर कूच
वन विभाग, ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान तीन दिवसीय साईकिल सफारी ‘पेडल-टू-जंगल’ कार्यक्रम का आगाज पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनीता ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

उदयपुर, 7 फरवरी 2020 । वन विभाग, ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान तीन दिवसीय साईकिल सफारी ‘पेडल-टू-जंगल’ कार्यक्रम का आगाज पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनीता ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आईजी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साइकिल यात्रियों को इस एडवंचर के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर वन विभाग के रिटायर्ड अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.के.गर्ग, आयोजन के मुख्य समन्वयक तथा सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, सेवानिवृत्त सीसीएफ इन्द्रपाल सिंह मथारू, सेवानिवृत डीएफओ सुहैल मजबूर व प्रतापसिंह चुण्डावत, ली टूर डी इंडिया के कुशाल राठौड आदि मौजूद रहे।

भटनागर ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा तथा महाराष्ट्र से नागपुर व मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पंजीकृत प्रकृति प्रेमी तीन दिन तक साइकिल के सहारे प्रकृति की अनुपम छठा का लुत्फ उठाएंगे। तीन रात्रि तथा चार दिन के इस अनोखे अभियान के राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें साइकिल यात्री 150 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने व प्रकृति संरक्षण, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आदि यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं।

मेजर, आईआरएस, डॉक्टर, उद्योगपति व अन्य है शामिल:

भटनागर ने बताया कि जिले में तीसरी बार आयोजित हो रही इस साईकिल सफारी में देशभर से विविध क्षेत्रों के साईकिल यात्री सम्मिलित है। इस यात्रा में जहां सेना के मेजर, आईआरएस अधिकारी, डॉक्टर, उद्योगपति, सेवानिवृत्त अधिकारी, विद्यार्थी और अन्य ओहदों से जुड़े लोग सम्मिलित हो रहे हैं।

प्रताप से जुड़े स्थानों की करेंगे सैर:

भटनागर ने बताया कि इस साईकिल सफारी में यात्री महाराणा प्रताप से जुड़े लगभग समस्त स्थलों की सैर करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को साइकिल यात्री फहतसागर पाल से रवाना होकर रानी रोड, बड़ी, छोटा मदार, गोडान कला, धार, उबेश्वरजी, भाटा गांव होते हुए श्रीराम गांव स्थित केम्प साइट पहुंचेंगे। दूसरे दिन का सफर श्रीराम गांव से प्रांरभ होकर गोगुन्दा, रावलिया कला, पानेर, बरवाड़ा, ओड़ा, केलवाड़ा, गवार होकर बेला बसेरा रिसोर्ट पर थमेगा। वहीं तीसरे दिन साइकिल सवार प्रकृति प्रेमी बेला बसेरा रिसोर्ट से निकलकर गवार, केलवाड़ा, बीड की भागल, कुंभलगढ़ सेंचुरी गेट, दाना बट्टा, ठण्डी बेरी होते हुए मुछाला महावीर तक पहुंचेंगे।  

शहर की दो प्रतिभाएं सम्मानित

पैडल टू जंगल के कार्यक्रम के तहत गुरुवार की सायं रश अवर राइड के समापन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शहर की दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर और सोहेल मजबूर ने तैराकी  में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली गौरवी सिंघवी व आयरन मैन जितेन्द्र पटेल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत डीएफओ प्रताप सिंह चुण्डावत, सुहैल मजबूर शालिनी भटनागर व देशभर से पहुंचे साईकिल यात्री मौजूद थे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal