आई.आई.एम.एम. – उदयपुर ब्रांच की वार्षिक बैठक का आयोजन
इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटेरियल्स मेनेजमेन्ट की वार्षिक बैठक होटल एविन्स बेकाॅन में आयोजित की गई। इस अवसर पर एम.एल. कोठारी को आई.आई.एम.एम. - उदयपुर ब्रांच का चेयरमैन चुना गया। राजेश जैन वाईस चेयरमैन एवं अनुपम लुहाडिया मानद कोषाध्यक्ष चुने गये। श्रीमति प्रिया मोगरा एवं डाॅ. मनीषा अग्रवाल का आईआईएमएम के नेशनल काउन्सलर पद पर निर्वाचन हुआ।
इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटेरियल्स मेनेजमेन्ट की वार्षिक बैठक होटल एविन्स बेकाॅन में आयोजित की गई। इस अवसर पर एम.एल. कोठारी को आई.आई.एम.एम. – उदयपुर ब्रांच का चेयरमैन चुना गया। राजेश जैन वाईस चेयरमैन एवं अनुपम लुहाडिया मानद कोषाध्यक्ष चुने गये। श्रीमति प्रिया मोगरा एवं डाॅ. मनीषा अग्रवाल का आईआईएमएम के नेशनल काउन्सलर पद पर निर्वाचन हुआ।
चेयरमेन वी.पी. राठी ने अपने स्वागत अभिभाषण में उनके दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदान किये गये सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिये ब्रांच के पूर्व चेयरमैन के.एस. मोगरा एवं पी.एस. तलेसरा को आभार ज्ञापित किया।
मानद सचिव श्रीमति प्रिया मोगरा ने विगत् वर्ष की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए अधिक से अधिक संख्या में महिला सदस्यों को जोडने, लाईफ स्किल एवं इफेक्टिव कम्यूनिकेशन पर कार्यशालाओं का आयोजन, इण्डस्ट्रीयल विजिट्स, सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट एवं इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिस पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, पब्लिक स्पीकिंग एवं पर्सनेलिटी डवलपमेन्ट पर सेमिनार आदि का उल्लेख किया।
गत दो साल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्रीमति मोगरा ने बताया कि आईआएमएम – उदयपुर ब्रांच को आईएस 9001 प्रमाणीकरण प्राप्त होने के साथ ही यह देश की पहली आईएसओ सर्टीफाईड ब्रांच बन गई है। अन्य उपलब्धियों में ब्रांच के सदस्य आर.सी. भटनागर को आईआईएमएम के विशिष्ट मेम्बरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाना, ब्रांच द्वारा जीएसटी के सन्दर्भ में सहयोग व वित्तीय समाधान प्राप्त करने हेतु ब्रांच द्वारा सीए की सेवाएं प्राप्त करना, बडी संख्या में विद्यार्थियों का आई.आई.एम.एम. उदयपुर के पाठ्यक्रम हेतु नामांकन किये जाने आदि गतिविधियों का उल्लेख किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
मानद कोषाध्यक्षा डाॅ. मनीषा अग्रवाल ने गत वित्तीय वर्ष का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उप-चेयरमैन राजेश जैन ने आईआईएमएम द्वारा संचालित शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विवरण दिया। वार्षिक बैठक उपरान्त चुनाव अधिकारी आरस मेहता ने वर्ष 2019-21 के लिए आईआईएमएम-उदयपुर ब्रांच के चेयरमेन हेतु मैसर्स अनन्ता एनर्जी एण्ड क्रियेशन्स के एमएल कोठारी तथा उप-चेयरमेन के पद पर राजेश जैन के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
मानद कोषाध्यक्ष के पद पर अनुपम लुहाडिया तथा नेशनल काउन्सलर के पद पर श्रीमति प्रिया मोगरा एवं डाॅ. मनीष अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी आरसी मेहता द्वारा की गई। कार्यकारिणी सदस्यों के तीन पदों पर चुनाव अधिकारी द्वारा अनिल मिश्रा, श्रीमति हसीना चक्कीवाला एवं सुश्री प्राची अविनाश के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
आईआईएमएम उदयपुर ब्रांच के पूर्व चेयरमेन के.एस. मोगरा ने निर्विरोध चुनाव के लिये सभी सदस्यों का तथा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिये चुनाव अधिकारी आर.सी. मेहता का आभार व्यक्त किया। बदलते औद्योगिक एवं व्यावसायिक परिदृष्य में मेटेरियल्स मैनेजमेंट को उद्योग एवं व्यवसाय के लाभ को नियंत्रित करने वाला प्रमुख कारक बताते हुए के.एस. मोगरा ने सभी सदस्यों से सप्लाईचेन मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीकें अपनाने की अपील की।
नवनिर्वाचित चेयरमेन एम.एल. कोठारी ने निर्विरोध निर्वाचन के लिये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आईआईएमएम-उदयपुर ब्रांच को उत्तरोत्तर नई उंचाईयों तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर नये सदस्यों का सम्मान किया गया।
बैठक में पूर्व चेयरमेन आर.सी. भटनागर, पी.एस. तलेसरा, रोशन तायलिया एवं श्रीमति हसीना चक्कीवाला आदि सदस्यों ने विचार रखे। वार्षिक बैठक की कार्यवाही का संचालन पूर्व चेयरमैन के.एस. मोगरा द्वारा किया गया। बैठक के अन्त में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य अनिल मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal