नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने सभापति कक्ष में आज राजस्व शाखा की बैठक आयोजित की जिसमे समिति अध्यक्ष अर्चना शर्मा, राजस्व अधिकारी मन्नालाल सामर, राजस्व निरीक्षक नितीश भटनागर और शाखा के सभी लिपिक उपस्थित थे। बैठक में शहर कि सुन्दरता को कायम रखने कि द्रुष्टि से शहर अवैध लगे बैनर पोस्टर,फ्लेक्स को हटाने के साथ ही समाचार-पत्रों में सुचना प्रकाशन के निर्देश दिए, सभापति ने आदेश दिए हे की आम नागरिक व व्यापारिक प्रतिष्ठान अवैध बैनर लगाने पर क़ानूनी कारवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। समिति अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बताया कि शहर अवैध लगे बैनर को हटाने के लिए ठेका देने का निर्णय लिया है। जिसकी निविदा की नियम व शर्ते सभापति द्वारा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। शत ही स्थाई टी.वी चैनल पर फ्लेक्स नही लगाने हेतु स्ट्रिप चलवाने का निर्णय लिया गया है।