उदयपुर, 19 अक्तूबर। आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष निरोधक अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए तीन अलग-अलग वाहनों से लगभग 25 लाख की अवैध शराब बरामद की गई। चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व नाकाबंदी की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेरवाड़ा टोल नाके के पास एक बोलेरो पिकअप संख्या आरजे 27 जीबी 8919 की बॉडी से 134 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की बोतल के 4 कार्टन, ब्लेंडर्स प्राईड व्हिस्की के 5 कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की बोतल के 5 कार्टन, ऑफिसर चॉइस व्हिस्की बोतल के 30 कार्टन, ऑल सीजन व्हिस्की बोतल के 5 कार्टन, रॉयल चैलेंज अद्धे के 5 कार्टन, ऑल सीजन अद्धे के 10 कार्टन, ऑफिसर चॉइस पव्वे के 20 कार्टन, किंगफिशर बियर टिन के 50 कार्टन शामिल है। मौके से वाहन चालक मुकेश पुत्र जैसा राम जाट निवासी दौलतपुरा दातारामगढ़ सीकर एवं सह चालक नितेश पुत्र मक्खन लाल सैनी निवासी ठाकुर वाली गली नवलगढ़ झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने उक्त शराब फर्जी बिल्टी के सहारे लोहार्गल से डूंगरपुर ले जाया जाना बताया।
सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि विभाग की नाकेबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बंजरिया मोड पर एक आयशर ट्रक जीजे 20 वी 5496 की बॉडी से सब्जी भरने वाले प्लास्टिक केरेट के नीचे रखी 400 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। इनमें किंगफिशर बियर टिन 168 कार्टन, प्रिंस बियर टिन 360 कार्टून, रॉयल क्लासिक 172 कार्टन बरामद हुए। मौके से वाहन चालक प्रकाश पुत्र गोवर्धन रेबारी निवासी हवाला खुर्द नाई उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। नाकाबंदी के एक अन्य प्रकरण में खेरवाड़ा के निकट देवनारायण होटल के पास महिंद्रा बोलेरो पिकअप संख्या आरजे 26 जीए 3203 से 101 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस गाड़ी से ऑल सीजन व्हिस्की बोतलों के 18 कार्टन, ब्लेंडर्स प्राईड व्हिस्की बोतल के 17 कार्टन, रॉयल स्टैग व्हिस्की बोतल के 9 कार्टन, रॉयल स्टैग व्हिस्की अद्दे के 15 कार्टन, ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 23 कार्टन, अद्धा का एक कार्टून, ऑल सीजन अद्धा के 18 कार्टन बरामद किए गए। वाहन चालक कुलदीप पुत्र बहादुर सिंह जाट निवासी शाहपुरा मंडाना जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। यह शराब उसने होटल के पास किसी को सुपुर्द करने हेतु लाया जाना बताया।
जैन ने बताया कि विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत त्योहारी सीजन को देखते हुए नाकाबंदी कड़ी कर दी गई है। बुधवार को हुई कार्रवाई के दौरान आबकारी थाना खेरवाड़ा के प्रहराधिकारी राम धोला बिश्नोई, खेरवाड़ा वृत्त की आबकारी निरीक्षक श्रीमती शकुंतला जैन, जमादार मांगीलाल व बंशीलाल सहित उदयपुर ग्रामीण व खेरवाड़ा आबकारी थाने का जाब्ता सम्मिलित रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal