धड्ल्ले से हो रहा अवैध खनन


धड्ल्ले से हो रहा अवैध खनन

ग्राम पंचायत भल्लो का गुडा के गांव करगेट की चारागाह भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा धडल्ले से कर रहे अवैध खनन को रोकने एवं क्षैत्र में एस.टी.पी. जारी नहीं करने के लिए आज भल्लो का गुडा पंचायत के ग्रामीणों ने खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक को लिखित में ज्ञापन दिया जिस पर खान निदेशक डी.एस. मारू साहब ने तुरन्त अवैध खनन को राकने का आश्वासन दिया।

 
धड्ल्ले से हो रहा अवैध खनन

ग्राम पंचायत भल्लो का गुडा के गांव करगेट की चारागाह भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा धडल्ले से कर रहे अवैध खनन को रोकने एवं क्षैत्र में एस.टी.पी. जारी नहीं करने के लिए आज भल्लो का गुडा पंचायत के ग्रामीणों ने खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक को लिखित में ज्ञापन दिया जिस पर खान निदेशक डी.एस. मारू साहब ने तुरन्त अवैध खनन को राकने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन में भल्लो का गुडा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से करगेट गांव की चारागाह भूमि पर खननकर रहे थे, परन्तु ग्रामीणों की जागरूकता व खान विभाग के अधिकारियों के प्रयास से पिछले 4 वर्षो से अवैध खनन बंद है, लेकिन पिछले कुछ माह से खनन माफियाओं के पुनः सक्रिय होने से चोरी-छिने खनन किया जा रहा है, खनन के लिए की जा रही ब्लासटिंग से आसपास के मकानों में दरारे पड गई है तथा पूर्व मे भी एक व्यक्ति की बारूद से मृत्यु हो चुकी है। अवैध खनन के चलते जंगल खत्म हो रहे है जिससे जंगली जानवर (पैंथर) आबादी क्षैत्र में घुस रहे है जिसकी कई घटनाएं हो चुकी है, जंगली जानवर गांव से कई मवैशियो को भी उठाकर ले जा चुके है साथ ही मवेशियों के चरने तक की जगह नहीं बची है, अवैध खनन के चलते चारागाह भूमि पर बडी-बडी खाने बन गई है।

ज्ञापन की प्रतियां माननीया मुख्यमंत्री महोदया, वन एवं पर्यावरण मंत्री, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा, थानाधिकारी कुराबड को प्रेषित की जा चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags