खान विभाग द्वारा 2.60 करोड़ के रेड ऑकर का अवैध खनन पकड़ा
खान विभाग ने तहसील छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) के गॉव बसेड़ी-कुण्डाल, नाराणी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में खनिज रेड-ऑकर के बड़े अवैध खनन का पता लगाकर बड़ी कार्यवाही कर अवैध खनन के 6 मामले पकड़े। इस अवैध खनन व अवैध निर्गमन किए खनिज की कीमत (10 गुणा रॉयल्टी) लगभग रुपये 2.60 करोड़ की वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। साथ ही खान विभाग ने इस क्षेत्र में स्वीकृत 8 खनन पट्टाधारियों का पता लगाया, जिनके द्वारा इन अवैध खनन क्षेत्रों से खनिज प्राप्त कर अपने स्वीकृत क्षेत्र की रवन्नाओं से खनिज का अवैध निर्गमन किया गया।
खान विभाग ने तहसील छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) के गॉव बसेड़ी-कुण्डाल, नाराणी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में खनिज रेड-ऑकर के बड़े अवैध खनन का पता लगाकर बड़ी कार्यवाही कर अवैध खनन के 6 मामले पकड़े। इस अवैध खनन व अवैध निर्गमन किए खनिज की कीमत (10 गुणा रॉयल्टी) लगभग रुपये 2.60 करोड़ की वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। साथ ही खान विभाग ने इस क्षेत्र में स्वीकृत 8 खनन पट्टाधारियों का पता लगाया, जिनके द्वारा इन अवैध खनन क्षेत्रों से खनिज प्राप्त कर अपने स्वीकृत क्षेत्र की रवन्नाओं से खनिज का अवैध निर्गमन किया गया।
अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता), उदयपुर, मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि गत दिनों तहसील छोटीसादड़ी के गांव बसेड़ी-कुण्डाल, नाराणी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में खनिज रेड-ऑकर के अवैध खनन व निर्गमन की विस्तृत जॉच रामरख मेघवाल सहायक खनि अभियन्ता, निम्बाहेड़ा के अधीन गठित दल से करवाई गई।
जॉच दल में श्री नरेन्द्र खटीक सहायक खनि अभियन्ता, प्रतापगढ़, आवेश माथुर खनि कार्यदेशक श्रेणी-द्वितीय, सुरेन्द्र दिवराया, खनि कार्यदेशक श्रेणी-द्वितीय, श्रीमती अर्पिता राणावत, खनि कार्यदेशक श्रेणी-द्वितीय शामिल रहे। जांच के दौरान राजकीय भूमि व खातेदारी भूमि पर लगभग 26,700 टन खनिज खनिज रेड-ऑकर का अवैध खनन होना पाया गया।
जॉच के दौरान पाया गया कि अवैध खनन से खनिज रेड-ऑकर इस क्षेत्र में स्वीकृत खनन पट्टाधारियों के खनन पट्टों में भिजवाया गया है। जांच दल ने 8 खनन पट्टों का निरीक्षण करने पर पाया कि इनके द्वारा अवैध खनन के खनिज को उनके खनन पट्टा क्षेत्र में प्राप्त कर रवन्ना जारी कर खनिज का अवैध निर्गमन किया गया।
इस प्रकार इन खनन पट्टाधारियों ने लगभग 54,135 टन खनिज रेड-ऑकर का अवैध खनन कर प्राप्त कर निर्गमन किया गया। इस क्षेत्र से खनिज रेड ऑकर चित्तौड़, निम्बाहेड़ा, उदयपुर, सिरोही व बांसवाड़ा स्थित सीमेंट प्लान्ट को भिजवाया गया है। इन सीमेंट प्लान्ट से सूचना एकत्रित की जा रही है कि उक्त खनन पट्टाधारियों द्वारा कितना खनिज अवैध निर्गमित किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal