अवैध खनन को जिले से पूर्णतया समाप्त किया जायेगा – जिला कलक्टर


अवैध खनन को जिले से पूर्णतया समाप्त किया जायेगा – जिला कलक्टर

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने अवैध खनन सरगनाओं को ज$ड से उखा$ड फेंकने की मुहिम को तेज करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन मामलों पर प्रशासन का […]

 
अवैध खनन को जिले से पूर्णतया समाप्त किया जायेगा – जिला कलक्टर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने अवैध खनन सरगनाओं को ज$ड से उखा$ड फेंकने की मुहिम को तेज करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन मामलों पर प्रशासन का रूख स्पष्ट एवं बेहद गंभीर है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाये जायेंगे। प्रशासन संसाधन सम्पन्न है एवं दस गुना तेजी से यह कार्य कर सरगनाओं को जड से उखाडने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इन मामलों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैन्सर की तरह फैल रहे इस रोग को समय पर खत्म करना होगा एवं जो पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों से अवैध खनन मामलों की समय पर सूचना नहीं भेजेंगे उन्हें तत्काल निलम्बित किया जायेगा। उन्होंने सर्दी के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियां विशेषकर स्वाईन फ्लू को फैलने से रोकने पर चर्चा की। सीएमएचओ डॉ.संजीव टांक ने बताया कि मलेरिया के मामलों में कमी आई है एवं स्वाईन फ्लू के लिए सभी चिकित्सा स्टाफ को गाइडलाइन्स के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दवाएं इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । जिला कलक्टर ने कहा कि परिवार कल्याण के लक्ष्य हर हाल में पूरे कर उदयपुर जिले को राज्य में अव्वल दर्जा दिलाना है। उन्होंने पेंशन दिवस को मजबूती से चलाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे पेंशन वितरण का कार्य समय पर एवं आसानी से हो रहा है, आगे भी सभी ब्लॉक स्तर पर यह कार्य तेजी से किया जाये। उन्होंने जनता जल योजनाओं के अन्तर्गत बन्द पडी 28 योजनाओं को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये। विद्युत विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई क्षेत्रों में लटकती विद्युत तारों को ठीक कराने एवं विद्युत पोलो को सडक से 15 फीट दूर लगाने के निर्देश दिये ताकि जान-माल की क्षति को रोका जाये। इसके अतिरिक्त बैठक में शिक्षा, रसद एवं अन्य मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ताला मिलने की स्थिति में शिक्षण स्टाफ पर सख्त कार्यवाही की जायेगी और लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की एक दिन की तनख्वाह में कटौती की जायेगी। बैठक में अति. जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार, जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक सहित सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags