10 किलो चोकलेट से बने गणेश जी को 20 लीटर दूध में किया विसर्जन


10 किलो चोकलेट से बने गणेश जी को 20 लीटर दूध में किया विसर्जन

उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल-125 ने शहर की झीलों को प्रदुषण मुक्त रखने के लिये जहाँ 10 किलो चोकलेट के गणेश जी बनाकर उनका 20 लीटर दूध में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के साथ हिरणमगरी से. 3 सिथत होटन फर्न रेजीडेन्सी में विसर्जन किया और उस चोकलेट मिश्रित दूध को विसर्जन के दौरान मौजूद बड़गांव स्थित विद्या निकेतन स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को प्रसाद के रूप में वितरीत किया। सर्किल की इस अनूठी पहल को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं माहपौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी सराहा।

The post

 
10 किलो चोकलेट से बने गणेश जी को 20 लीटर दूध में किया विसर्जन

उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल-125 ने शहर की झीलों को प्रदुषण मुक्त रखने के लिये जहाँ 10 किलो चोकलेट के गणेश जी बनाकर उनका 20 लीटर दूध में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के साथ हिरणमगरी से. 3 सिथत होटन फर्न रेजीडेन्सी में विसर्जन किया और उस चोकलेट मिश्रित दूध को विसर्जन के दौरान मौजूद बड़गांव स्थित विद्या निकेतन स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को प्रसाद के रूप में वितरीत किया। सर्किल की इस अनूठी पहल को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं माहपौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी सराहा।

इस अवसर पर होटल फर्न रेजीडेन्सी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इको फ्रेन्डली गणेश जी बनाकर बनाकर उनका पानी के बजाय दूध में विसर्जन करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जीवन में हर युवा को ऐसे ठोस कदम उठाकर जनहित में कार्य करने चाहिये जो दूसरों के लिये प्रेरणादायक बन सके।

उन्होंने कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा गोद लिये गये विद्यालय के बच्चों को वर्ष में एक दिन अपने घर बुलाकर उन्हें वे खुशियां दे जिन्हें उनकी तलाश है। खुशियां मिलने पर उन्हें व आप को जो संतुष्टि मिलेगी उसकी कोई कीमत नहीें होगी।

10 किलो चोकलेट से बने गणेश जी को 20 लीटर दूध में किया विसर्जन

इस अवसर पर महापौर कोठारी ने कहा कि शहर की झीलों को प्रदुषण से बचानें के लिये उठाये गये इस कदम को आने वाले समय में व्यापक समर्थन मिलेगा। संभवतः यह देश का पहला ऐसा शहर होगा जहाँ हिन्दू-मुस्लिम मिलकर अपने-अपने धर्म की रीति रिवाजों के अनुुसार झीलों को प्रदुषण से बचाने के लिये आगे आयें है।

चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी ने बताया कि सर्किल की ओर से 150 से अधिक चोकलेट छोटी-छोटी गणेजी की प्रतिमाएं बनाकर उन्हें वितरीत की गई। चोकलेट के गणेशजी बनाने में फर्न रेजीडेन्सी के महाप्रबन्धक चन्द्रवीरसिंह, हेड शेफ सतीश जाजपुरिया का सर्किल की ओर से माहेश्वरी ने सम्मान किया।

शिक्षको का हुआ सम्मानः- समारोह में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल द्वारा विद्यानिकेतन स्कूल के 10 शिक्षकों को महापौर एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के पूर्व एरिया चेयरमेन दीपक भंसाली, उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी, वाइस चेयरमेन शबनम तोप, सचिव नेहा कोठारी, कोषाध्यक्ष दीपिका सुराणा, दीप्ति मुर्डिया ने उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयरमेन युद्धवीरसिंह शक्तावत, सचिव दीपेश कोठारी, टेबल की अन्य इकाईयों के चेयरमेन कपिल सुराणा, अजय आचार्य एवं उमेेश खथुरिया सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंजली हिंगड़ ने किया। धन्यवाद श्रीमती स्वप्निल कोठारी ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags